Hindi

श्री कृष्ण भक्तों के लिए खास, मोर पंख से बनाएं ये खूबसूरत हेयर स्टाइल

Hindi

मोर पंख से बनने वाली हेयर स्टाइल

अगर आपके पास ढेर सारे मोर पंख पड़े हुए हैं, तो आप उससे खूबसूरत सी हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। अपने बालों में मेसी सागर चोटी बनाएं और उसके बीच-बीच में मोर पंख अटैच करें।

Image credits: Instagram@GladyChourasia
Hindi

हैंगिंग मोर पंख हेयर स्टाइल डिजाइन

अपने बालों को फ्रंट से ट्विस्ट करते हुए पीछे हाफ ब्रेड बनाएं। बीच में मोर के डिजाइन वाला ब्रोच लगाएं। इसके नीचे पर्ल हैंगिंग वाले मोर पंख की हेयर एसेसरीज चुनें। 

Image credits: Instagram@MuktyarTailor
Hindi

ब्रोच स्टाइल मोर पंख हेयर स्टाइल

आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सामने से ट्विस्ट करें, हाफ ब्रेड बनाए और बीच में एक फ्लावर शेप का ब्रोच लगाएं, जिसके ऊपर मोर पंख और नीचे लटकन है।

Image credits: Instagram@NikunjSevaDham
Hindi

मोर पंख जूड़ा हेयर स्टाइल

अपने सिंपल से जूड़ा लुक को एलीवेट करने के लिए आप इसके ऊपर छोटे-छोटे मोर पंख लगाएं और बीच में कुछ नीले रंग के फूल और मोतियों से डिटेलिंग करें।

Image credits: Instagram@chandanipatel
Hindi

साइड ब्रोच हेयर स्टाइल

अपने बालों को साइड पार्ट करके आप सॉफ्ट कर्ल्स करें। एक पोनीटेल बनाएं और उसके ऊपर इस तरीके का बड़ा सा ब्रोच स्टाइल का मोर पंख लगाएं, जिसमें ढेर सारे फेदर भी दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram@SignificantEventsofTexas
Hindi

फ्लावर विद मोर पंख हेयर स्टाइल

अपने बालों में मेसी बन बनाकर आप जिप्सी फ्लावर लगाएं और साइड में मोर पंख से डिटेलिंग करके खूबसूरत सा गजरा बनाएं।

Image credits: Instagram@KetanArts
Hindi

सिंगल ब्रेड मोर पंख हेयर स्टाइल

अपने बालों को कर्ल्स करके ओपन छोड़ें। सामने से बालों को ब्रेड करते हुए पीछे एक गुथ की चोटी बनाएं और इसमें छोटे-छोटे मोर पंख अटैच करें, जो नीचे तक जा रहे हैं। 

Image credits: Instagram@NikunjSevaDham

Caffeine Withdrawal Remedy: सुबह की चाय-कॉफी छूटते ही सिर दर्द क्यों?

35 प्लस मॉम का दिखेगा बदला अंदाज! चुनें मीडियम बालों के लिए 5 हेयरकट

दूर से दिखेगी काले बालों की शाइन, ट्राई करें 7 स्लीक हेयरस्टाइल

लम्बी नाक नहीं लगेगी अटपटी! 5 मेकअप हैक से दें बैलेंस लुक