Hindi

Caffeine Withdrawal: सुबह की चाय-कॉफी छूटते ही सिर दर्द? जानिए उपाय

Hindi

चाय या कॉफी के बिना कई लोगों को लगती है दिन की शुरुआत अधूरी

कई लोगों के लिए दिन की शुरुआत तब तक अधूरी लगती है, जब तक हाथ में चाय या कॉफी का कप न आ जाए। कैफीन हमें तुरंत एनर्जी देता है, नींद भगाता है और फोकस बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैफीन विदड्रॉल क्या होता है?

लेकिन अगर आप रोज कैफीन लेते हैं और अचानक इसे कम या बंद कर देते हैं, तो शरीर इसका रिएक्शन देता है। इसी को कैफीन विदड्रॉल कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैफीन विदड्रॉल के लक्षण और निपटने के आसान तरीके

इस दौरान सिर दर्द, थकान, चिड़चिड़ापन, मन उदास रहना या ध्यान न लगना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। आगे पढ़ें कैफीन विदड्रॉल से निपटने के आसान तरीके।

Image credits: Getty
Hindi

कैफीन धीरे-धीरे कम करें

एकदम से चाय-कॉफी छोड़ने के बजाय मात्रा कम करें। शुरुआत में रेगुलर कॉफी में डिकैफ मिलाना अच्छा तरीका हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

पानी ज्यादा पिएं, हल्की एक्सरसाइज करें

दिन भर पर्याप्त पानी पीने से सिर दर्द और थकान में राहत मिलती है। वॉक, स्ट्रेचिंग या योग जैसी हल्की गतिविधियां मूड और एनर्जी बेहतर करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नींद को प्राथमिकता दें और कम कैफीन वाले विकल्प अपनाएं

रोज 7 से 9 घंटे की अच्छी नींद लें। चाहें तो थोड़ा जल्दी सोने की आदत डालें। डिकैफ कॉफी या हर्बल चाय पी सकते हैं। चाहें तो चाय के ब्रेक में हल्की वॉक या हेल्दी स्नैक लें।

Image credits: Getty
Hindi

संतुलित खाना खाएं

सब्जियां, फल और साबुत अनाज शरीर को लगातार ऊर्जा प्रदान करते हैं और कैफीन की लत को कम करने में मदद करते हैं। दिन में थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खाना भी फायदेमंद होता है।

Image credits: Getty
Hindi

दर्द की दवा सावधानी से लें और रिलैक्सेशन अपनाएं

जरूरत पड़े तो डॉक्टर की सलाह से हल्की पेनकिलर ली जा सकती है, लेकिन आदत न बनाएं। मेडिटेशन, गहरी सांस लेना, जर्नल लिखना या हल्का योग तनाव और चिड़चिड़ापन कम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

ठंडी सिकाई करें, हर्बल चाय पिएं

सिर या गर्दन पर बर्फ की सिकाई करने से सिर दर्द में राहत मिल सकती है। कैमोमाइल, पुदीना या अदरक की चाय शरीर को सुकून देती है और बिना कैफीन के रूटीन बनाए रखती है।

Image credits: Getty

35 प्लस मॉम का दिखेगा बदला अंदाज! चुनें मीडियम बालों के लिए 5 हेयरकट

दूर से दिखेगी काले बालों की शाइन, ट्राई करें 7 स्लीक हेयरस्टाइल

लम्बी नाक नहीं लगेगी अटपटी! 5 मेकअप हैक से दें बैलेंस लुक

लंबे बालों वाली मॉम के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल, दीया मिर्जा के 6 Hairdo