Hindi

Ladies Chashma: कातिलाना लुक की गारंटी! 7 चश्मे देंगे शार्प जॉलाइन

Hindi

ओवरसाइज्ड गॉगल्स

पतले चेहरे को फ्लॉन्ट करते हुए बटरफ्लाई ओवरसाइज्ड गॉगल्स बढ़िया है। ये गालों की हड्डियों को उभारता हुआ शार्प जॉलाइन लुक देगा। आपका फेस पतला है इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लिम रेक्टेंगल ब्लैक गॉगल्स

शनाया कपूर ने शार्प जॉलाइन फ्लॉन्ट करते हुए विंटेज स्टाइल गुरेंज स्टाइल चश्मा पहना है। ये छोटे-पतले चेहरे पर बहुत क्लासी लगती है। आप मॉडर्न बॉसी लेडी वाइब चाहिए इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टॉरटॉइज शेल रेक्टेंगल गॉगल्स

चेहरा पतला है तो स्मॉल रेक्टेंगल फ्रेम चश्मा खिलेगा। ये टॉरटाइज शेल प्रिंट पर है, जो जॉ लाइन चौड़ाई को बैलेंस करने देते हुए फेस शार्प दिखाता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये आराम से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक कैट आई सनग्लासेस

लंबे और चौड़े फेस पर क्लासिक कैट आई सनग्लासेस ओवल फेस पर बेस्ट लगता है। ये फेस को अपलिफ्ट करने के साथ जॉ लाइन फ्लॉन्ट करता है। बाजार में 300-500रु तक ऐसा चश्मा मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट स्क्वायर सनग्लासेस

वेफेयरर स्टाइल फ्रेम चंकी लुक के लिए परफेक्ट है। इसके कोने कुछ ज्यादा शार्प नहीं होते हैं जो पतले चेहरे के फीचर्स को सॉफ्ट लुक देने के साथ भरा हुआ दिखाता है।आप भी ऐसा ही कुछ चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड टीशेड्स गॉगल्स

राउंड टीशेड सर्कुलर फ्रेम पर है। सोनम कपूर के स्लिम फेस पर ये खिल रहा है। अगर आपका चेहरा पतला और लंबा है तो स्टाइल दिखाने के लिए इसे चुना जा सकता है। बाजार में 250रु तक मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

नैरो चंकी सनग्लासेस

नेरो चंकी रेक्टेगंल डिजाइन बोल्ड और पतले फ्रेम पर आते हैं। जो चेहरे को अच्छा कंट्रास्ट लुक देते हैं। अगर आप ऑफिस या कैजुअल आउटफिट में हाई फैशन जोड़ना चाहती हैं तो इसे खरीदें।

Image credits: instagram

बैक नहीं फ्रंट में बनाएं ये 6 हेयरस्टाइल, शार्प कट दिखेगा फेस

श्री कृष्ण भक्तों के लिए खास, मोर पंख से बनाएं ये खूबसूरत हेयर स्टाइल

Caffeine Withdrawal: सुबह की चाय-कॉफी छूटते ही सिर दर्द? जानिए उपाय

35 प्लस मॉम का दिखेगा बदला अंदाज! चुनें मीडियम बालों के लिए 5 हेयरकट