आप पैरों को खास लुक देने के लिए नियॉन स्ट्रेपी हील सैंडल पहनें। न चाहते हुए भी लोगों की नजर आपके पैरों पर पड़ेगी।
आपको एक नहीं बल्कि कई रंगों में सैंडिल के ऑप्शन मिल जाएंगे। स्पोर्टी नियॉन सैंडल वॉक के दौरान पहनी जा सकती हैं।
एक ही रंग की सैंडिल या फ्लैट पसंद हैं, तो आपको सिंगल बैंड ऑरेंज नियॉल कलर सैंडल पसंद करनी चाहिए।
पार्टी वियर के लिए फुटवियर सर्च कर रही हैं, तो निऑन येलो के साथ सिंगल बैंड में ग्लिटर वर्क चुनें।
स्टाइलिश भी दिखना है और पैरों को भारी महसूस नहीं कराना है, तो आपको रेनबो कलर फ्लैट चुनने चाहिए।
बिखरे बालों को दें स्टाइलिश टच, ये ट्रेंडी हेयर क्लचर हैं परफेक्ट
Sharp Cheekbones Makeup: चुबी चिक को दें शार्प कट, ट्राई करें ये 5 मेकअप हैक
छोटे फेस को दिखाएंगे बड़ा, हेयरस्टाइल में 5 तरह से सजाएं डेजी फूल
मैनेज्ड रहेंगे बाल, मिलेगा स्मार्ट लुक, शॉर्ट हेयर वाली लाडो के लिए 6 हेयरस्टाइल