Hindi

नई नवेली दुल्हन चुनें बंधेज साड़ी, ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल

Hindi

बंधेज साड़ियों की खासियत

बंधेज साड़ी बेहद ही लाइटवेट और क्लासी साड़ी है। ये मूल रूप से राजस्थान की ट्रेडिशनल साड़ी होती है, जिसमें वाइब्रेंट कलर्स के ऊपर व्हाइट कलर से बांधनी प्रिंट दिए रहते हैं।

Image credits: Instagram@kanjeevaram_bd
Hindi

गोटा वर्क बंधेज साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर इस तरह की लाल साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। बंधेज पैटर्न की साड़ी के ऊपर गोल्डन पल्लू दिया गया है और चारों तरफ गोटा पत्ती वर्क है।

Image credits: Instagram@sareemanufacturierwholesaller
Hindi

शेडेड बंधेज साड़ी

लाइट और डार्क पिंक के कॉम्बिनेशन में आप शेडेड बंधेज साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके ऊपर व्हाइट कलर के बांधनी का काम किया है और पल्लू पर गोल्डन बॉर्डर दिया गया है।

Image credits: Instagram@swaraasilks
Hindi

मल्टी कलर बंधेज साड़ी

मल्टीकलर बंधेज साड़ी भी आपकी पर्सनालिटी को एन्हांस करेगी और बहुत ही खिलकर आएगी। आप ग्रीन, ब्लू और पिंक कॉम्बिनेशन में बंधेज साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram@kanchi_sarees_byanvi
Hindi

घर चोला पैटर्न साड़ी

घर चोला पैटर्न साड़ी राजस्थान की ट्रेडिशनल साड़ी है। जिसमें चेक्स पैटर्न दिए रहते है। आप रेड कलर की घर चोला साड़ी खरीद सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का वर्क ऑल ओवर किया गया है।

Image credits: Instagram@nsfashion_in
Hindi

दीपिका पादुकोण इंस्पायर्ड बंधेज साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बंधेज साड़ी से इंस्पिरेशन लेकर आप इस तरह की क्रिस क्रॉस पैटर्न वाली पिंक कलर की बंधेज साड़ी चुनें, जिसमें गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर है।

Image credits: Instagram@ShivaniKher
Hindi

नीता अंबानी का साड़ी लुक करें कॉपी

नीता अंबानी भी इस बंधेज प्रिंट साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। आप उनकी तरह रेड कलर की ब्लॉक प्रिंट की साड़ी चुनें। इसके पल्लू पर हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स रॉयल टच देती हैं।

Image credits: Instagram@KISHANMAIYADAHIR

चपटे गाल दिखेंगे भरे, लंबे चेहरे के लिए 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

Time Saving Hacks: हर दिन लाइफ होगी आसान, ट्राय करें 5 टाइम सेविंग हैक

खेल कूद में नहीं खुलेंगे बाल, बेटी के लिए 7 जूड़ा हेयरस्टाइल

Dressing Table Design: वैलेंटाइन पर बीबी को दें लग्जरी ड्रेसिंग टेबल