Hindi

चपटे गाल दिखेंगे भरे, लंबे चेहरे के लिए 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

Hindi

एलिगेंट हाई पोनी टेल

लंबे चेहरे को छुपाने और चीक्स फ्लॉन्ट करने हुए हाई पोनी परफेक्ट है। आप ऊंची चोटी बनाते हुए साइड स्वैप्ट फ्लिक्स दें। ये माथे को कवर करते हुए चीकबोन उभारता है। आप भी इसे ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी फ्लोरल ब्रेड

लंबे फेस को शार्प दिखाना है तो मेसी फ्लोरल ब्रेड से बढ़िया कुछ नहीं है। बैक से बालों को पफ देते हुए चोटी बनाई है, फ्रंट से निकली लटें कर्ल पर है जो लंबे फेस को बैलेंस कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विंटेज एथनिक ब्रेड

लंबा चेहरा+एथनिक ब्रेड की खूबसूरती कमाल लगती है। फहराना भट्ट ने मिड पार्ट में बालों को बांटते हुए वेवी चोटी बनाई है। साइड फ्लीक्स और मेसी लुक ब्रॉड फेमस बेलेंस चिक हाइलाइट करती है।

Image credits: instagram
Hindi

बबल ब्रेड हेयरडो

ट्रेंडी बबल ब्रेड पोनी स्लिम फेम को चार्मिंग और एलीट क्लास दिखाती है। कुल मिलाकर ये एक स्लीक हेयरडो है तो फेशियल फीचर निखारते हुए लॉन्ग फेम को अटेक्ट्रिव बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

साइड स्वेप्ट ग्लैम वेव्स

तृप्ति डिमरी ने बालों को वन साइड रखकर सॉफ्ट कर्ल दिए हैं। ये क्लासिक और सोबर हेयडो है जो गालों के पास वॉल्यूम जोड़ता है। जिससे फेस ज्यादा लंबा नहीं लगता और सेटल लुक मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

रेडिएंट हाफ अप पोनी टेल

लंबे चेहरे को कॉन्फिडेंट लुक देते हुए आप रेडिएंट हाफ अप पोनी टेल चुनें। बालों को सॉफ्ट कर्ल देते हुए ऊपर से हाई पोनी बांधी है, जोकि कैजुअल और फंकी अटायर संग प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

अनडन मेसी बन

कैजुअल मेसी लुक है, जो लॉन्ग फेस को कमाल बनाएगा। हाई पोनी को मेसी स्टाइल पर रखा है, जो लंबे चेहरा का तीखापन कम करके सॉफ्ट और राउंड दिखाती है।

Image credits: instagram

Time Saving Hacks: हर दिन लाइफ होगी आसान, ट्राय करें 5 टाइम सेविंग हैक

खेल कूद में नहीं खुलेंगे बाल, बेटी के लिए 7 जूड़ा हेयरस्टाइल

Dressing Table Design: वैलेंटाइन पर बीबी को दें लग्जरी ड्रेसिंग टेबल

Neon Sandals: आई कैचिंग नियॉन सैंडिल से सजाएं पैर, चुनें 6 क्लासी डिजाइन