Time Saving Hacks: हर दिन लाइफ होगी आसान, ट्राय करें 5 टाइम सेविंग हैक
Other Lifestyle Jan 28 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:meta ai
Hindi
5 टाइम सेविंग हैक्स
समय बचाने के लिए जिंदगी बदलने की जरूरत नहीं, बस स्मार्ट आदतें अपनानी होती हैं। ये 5 टाइम सेविंग हैक्स अपनाकर आप स्ट्रेस कम और बेहतर लाइफ बैलेंस पा सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रात को 10 मिनट का प्रैप
रात को 10 मिनट का Next Day Prep ट्राय करें। सोने से पहले अगले दिन के कपड़े, बैग, चार्जर, जरूरी चीजें एक जगह रख दें। सुबह सोचने और ढूंढने का टाइम बचेगा, और दिन की शुरुआत स्मूद होगी।
Image credits: unsplash
Hindi
2-Minute Rule अपनाएं
जो काम 2 मिनट में हो सकता है, उसे बाद के लिए न टालें। जैसे – बिस्तर ठीक करना, डिश सिंक में डालना, मैसेज का छोटा रिप्लाई। छोटे काम जमा नहीं होंगे और माइंड हल्का रहेगा।
Image credits: meta ai
Hindi
मल्टीटास्किंग छोड़ें One-Task Rule
मल्टीटास्किंग छोड़ें अब One-Task Rule अपनाएं। एक समय में एक ही काम करें। इससे काम जल्दी और बेहतर होगा, टाइम भी बचेगा।
Image credits: Istocks
Hindi
Daily 3 Priority लिस्ट बनाएं
पूरी टू-डू लिस्ट बनाने के बजाय सिर्फ दिन के 3 सबसे जरूरी काम लिखें। इससे ओवरवेल्म नहीं होगा और ज़रूरी काम पूरे होंगे।
Image credits: unsplash
Hindi
डिजिटल क्लटर कम करें
फालतू ऐप्स डिलीट करें और ईमेल नोटिफिकेशन लिमिट करें। एक ही फोल्डर में जरूरी डॉक्यूमेंट रखें। इससे कम डिस्ट्रैक्शन और ज्यादा टाइम सेव होगा।