पंजाबी दुल्हन हार्ट शेप के परांदा ब्रेड बनाकर बालों में सजा सकती हैं। ये लंबे बालों में बेहद अट्रेक्टिव लगते हैं।साथ ही चेहरे को सुंदर बना देते हैं।
मुस्लिम दुल्हन ब्रेड या फिर बन के साथ लॉन्ग लाल गुलाब का गजरा लगा सकती हैं। आजकल ऐसे गजरे खूब पसंद किए जा रहे हैं।
साउथ की दुल्हन फिशटेल ब्रेड बनाने के साथ उसमे सफेद फूल का गजरा और गोल्ड हेयर एक्सेसरीज का यूज कर सकती हैं।
लोअर बन में मैचिंग साड़ी जैसे फूलों का चुनाव करें और बालों को खूबसूरत बनाएं। ऐसा बन न सिर्फ सुंदर दिखेगा बल्कि ओवरऑल लुक को बदल देगा।
ये बन स्टाइल कोई भी दुल्हन अपना सकती है। हैवी बन लंबे बालों में अच्छा सजता है। आपको ऐसे बन में लाल और सफेद फूलों का यूज करना चाहिए।
Haircut Style for Women: नेचुरल और मॉडर्न, लेटेस्ट वुमन हेयरकट्स 2026
नई नवेली दुल्हन चुनें बंधेज साड़ी, राजस्थानी ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल
चपटे गाल दिखेंगे भरे, लंबे चेहरे के लिए 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल
Time Saving Hacks: हर दिन लाइफ होगी आसान, ट्राय करें 5 टाइम सेविंग हैक