Hindi

सबसे महंगे 6 दुपट्टे, लाखों में जिनकी कीमत, जानें क्या है इनमें ऐसा?

Hindi

इक्कत स्टोल

इक्कत स्टोल को खासतौर पर सागौन की लकड़ी के बक्से में रखा जाता है। ये गुजरात के कारीगरों की खासियत है। इसकी कीमत इक्कत साड़ी की तरह लाखों रुपए में होती है। 

Image credits: Our own
Hindi

असम स्टोल

असम स्टोल को खास मुगा रेशम से कुशल कारीगरों द्वारा सांस्कृतिक विरासत के तौर पर बनाया जाता है। ये असमिया बुनाई परंपरा का प्रतीक है। इस स्टोल की कीमत 3 हजार से लाखों रुपए तक होती है।

Image credits: Our own
Hindi

कश्मीरी पश्मीना स्टोल

कश्मीरी पश्मीना स्टोल को पेपर माचे बॉक्स में रखते हैं। ये कश्मीर की लोकप्रिय विरासत को दर्शाता है। पश्मीना धागे से कढ़ी हुई चीजों की कीमत 10 हजार से शुरू होकर लाखों में है। 

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी सिल्क स्टोल

बनारसी स्टोल को रेशम के धागे से बनाया जाता है। ये बनारसी साड़ियों की तरह की बहुत की करीने से तराशा जाता है। इसकी रेंज भी लाखों रुपए तक होगी है। 

Image credits: Our own
Hindi

कांजीवरम स्टोल

इस लिस्ट में कांजीवरम स्टोल भी शामिल है। जिसमें खासतौर से सोने और चांदी के तारों से काम किया गया होता है। इसकी बुनाई बहुत की लंबे टाइम में होती है और कीमतें भी ऊंची होती है।

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी सिल्क स्टोल

ये शेड भी बनारसी सिल्क स्टोल का हिस्सा है। इसपर परंपरिक बनारसी कढ़ाई की गई है और हाथों से खास इसे बुना गया है। इसे कीमत डिजाइन के हिसाब से होती है।

Image credits: Our own

10 ऐसे फूल जो प्यार के हैं प्रतीक, एक तो सच्चे प्यार का करता है एहसास

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी के आगे फेल है अनुष्का शर्मा की ब्यूटी

साड़ी बांधने की 8 अनूठी स्टाइल देख गुल हो जाएगी दिमाग की बत्ती

7 सबसे सस्ते पौधे, घर में लगाने से आ जाएगी रौनक