Hindi

7 सबसे सस्ते पौधे, घर में लगाने से आ जाएगी रौनक

Hindi

पुदीना

पुदीना बहुत ही उपयोगी जड़ी-बूटी है और इसे कम केयर के साथ उगा सकते हैं। पुदीना के पौधे में विटामिन A और विटामिन C पाए जाते हैं। यह एक हर्बल पौधा बहुत ही फायदेमंद होता है।

Image credits: Social media
Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट अपने वायु-शुद्धिकरण गुणों के लिए जाने जाते हैं। जिन्हें आसानी से खरीदकर गमलों में लगाया जा सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

पोथोस

पोथोस को डेविल्स आइवी के नाम से भी जाना जाता है, एक कम रखरखाव वाला पौधा है जो कम रोशनी की स्थिति में भी पनप सकता है। 

Image credits: Social media
Hindi

तुलसी

तुलसी को आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह कैंसर, हृदय रोग, त्वचा, धूम्रपान में मददगार है। ये मात्र 10-20 रुपए में मिल जाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सकुलेंट पौधे

गेंदा बहुत ही उपयोगी एवं आसानी से उगाया जाने वाला फूलों का पौधा है। यह मुख्य रूप से सजावटी प्लांट है। जिसे आप घर के गार्डन में लगा सकते है।

Image credits: social media
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा को उगाना आसान है और इसके कई उपयोग हैं। खासकर त्वचा की देखभाल के लिए। इसे न्यूनतम पानी की आवश्यकता होती है।

Image credits: Social media
Hindi

कैक्टस

कैक्टस बेहद कम रखरखाव वाला होता है और विभिन्न आकार व साइज में आता है। इन्हें बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है और इसे इनडोर गार्डन में लगा सकते हैं।

Image credits: Social media

TV की अक्षरा जैसे पहन लिए 10 सूट, तो BF भूलकर भी नहीं देखेगा कहीं और

Raashii Khanna की 10 ब्लाउज डिजाइन, Teej पर जब पहनेंगी जल जाएगी पड़ोसन

IIT की प्रोफेसर दिव्या द्विवेदी खूबसूरती में हीरोइन को देती हैं टक्कर

साड़ी के साथ पहन लिए ये 8 शर्ट स्टाइल ब्लाउज तो लगेगी एकदम Bossy