Hindi

Raashii Khanna की 10 ब्लाउज डिजाइन, Teej पर जब पहनेंगी जल जाएगी पड़ोसन

Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

राशि खन्ना का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों के साथ परफेक्ट रहेगा। सीक्वेंस साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स वीनेक ब्लाउज

राशि खन्ना व्हाइट साड़ी के साथ वी-नेक ब्लाउज को पेयर किया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

सिंपल ब्लाउज

हैवी सिल्क या कांजीवरम साड़ी के साथ सिंपल राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा लगता है। इस तरह की साड़ी पर स्ट्रिप या ब्रालेट ब्लाउज नहीं पहननी चाहिए।

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

बैक स्क्वायर ब्लाउज

राशि खन्ना के नेट के ब्लाउज को आगे से जहां सिंपल रखा है वहीं, बैक पर खूबसूरत बनाया गया है। स्क्वायर कट के साथ डोरी लगाया गया है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

राशि खन्ना कांचीपुरम साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है। सपोर्ट के लिए धागे से इसे बांधा गया है। 

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

नेट या फिर ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा लगता है।आप भी राशि खन्ना के इस ब्लाउज डिजाइन को तीज पर पहन सकती हैं।

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स विथ डीप वी नेक

राशि खन्ना का यह ब्लाउज डिजाइन है ना काफी बोल्ड। हाफ स्लीव्स के साथ डीप वी नेक रखा गाय है। जिसमें वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। 

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

राशि खन्ना के इस ब्लाउज डिजाइन को फ्रंट से ब्रा लुक देते हुए बैक से डोरी से बांधा गया है। एक तरह से बैकलेस ब्लाउज इसे कह सकते हैं।

Image credits: Raashii Khanna Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

राशि खन्ना गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज में काफी सेक्सी लुक दे रही हैं। तीज पर अपनी साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को भी पेयर करके यूनिक लुक दें सकती हैं।

Image credits: Raashii-Khanna Instagram

IIT की प्रोफेसर दिव्या द्विवेदी खूबसूरती में हीरोइन को देती हैं टक्कर

साड़ी के साथ पहन लिए ये 8 शर्ट स्टाइल ब्लाउज तो लगेगी एकदम Bossy

PM ने अक्षता मूर्ति को दिया शाही बनारसी स्टोल, जानें कीमत और खासियत

Short Hair कटवाएं या नहीं? जानें किन लड़कियों पर होते हैं सूट