G20 सम्मेलन में दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को प्रधानमंत्री ने नायाब तोहफा दिया है।
प्रधानमंत्री ने बनारसी हस्तशिल्प के नायाब नमूने काशी के बनारसी रेशमी स्टोल को ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को गिफ्ट किया।
यह स्टोल कदम (बर्फ़्लावर पेड़) की लकड़ी से बने नक्काशीदार बॉक्स में दिया है जो कर्नाटक का हस्तशिल्प है। सनातन धर्म में कदम का पेड़ पवित्र माना गया है।
बनारसी रेशम के स्टोल भारत के खूबसूरत खजाने में से एक है। वाराणसी में हस्तनिर्मित स्टोल सपनों की तरह नरम होते हैं।
हाथों से शानदार रेशम के धागे का जटिल पैटर्न तैयार होता है जो शहर की सांस्कृतिक समृद्धि और इसकी बुनाई विरासत को दर्शाते हैं।
बनारसी रेशम के स्टोल शादियों और विशेष अवसरों के लिए पसंद किए जाते हैं। ये राजसी अनुभव कराते हैं और इनकी गिनती प्रतिष्ठित फैशन में होता है।
प्योर बनारसी रेशम के स्टोल की कीमत 4 हजार रुपए से शुरू हो कर 1 लाख तक है। वहीं इससे भी ऊपर कुछ खास कस्टमाइज डिजाइन की ऊंची प्राइज भी रखी गई है।