Hindi

PM ने अक्षता मूर्ति को दिया शाही बनारसी स्टोल, जानें कीमत और खासियत

Hindi

अक्षता मूर्ति का नायाब तोहफा

G20 सम्मेलन में दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को प्रधानमंत्री ने नायाब तोहफा दिया है।

Image credits: Social media
Hindi

बनारसी रेशमी स्टोल

प्रधानमंत्री ने बनारसी हस्तशिल्प के नायाब नमूने काशी के बनारसी रेशमी स्टोल को ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को गिफ्ट किया।

Image credits: Social media
Hindi

स्टोल की खासियत

यह स्टोल कदम (बर्फ़्लावर पेड़) की लकड़ी से बने नक्काशीदार बॉक्स में दिया है जो कर्नाटक का हस्तशिल्प है। सनातन धर्म में कदम का पेड़ पवित्र माना गया है।

Image credits: Social media
Hindi

हस्तनिर्मित स्टोल

बनारसी रेशम के स्टोल भारत के खूबसूरत खजाने में से एक है। वाराणसी में हस्तनिर्मित स्टोल सपनों की तरह नरम होते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जटिल धागे का पैटर्न

हाथों से शानदार रेशम के धागे का जटिल पैटर्न तैयार होता है जो शहर की सांस्कृतिक समृद्धि और इसकी बुनाई विरासत को दर्शाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

रॉयल स्टोल

बनारसी रेशम के स्टोल शादियों और विशेष अवसरों के लिए पसंद किए जाते हैं। ये राजसी अनुभव कराते हैं और इनकी गिनती प्रतिष्ठित फैशन में होता है।

Image credits: social media
Hindi

कितनी है कीमत

प्योर बनारसी रेशम के स्टोल की कीमत 4 हजार रुपए से शुरू हो कर 1 लाख तक है। वहीं इससे भी ऊपर कुछ खास कस्टमाइज डिजाइन की ऊंची प्राइज भी रखी गई है।

Image credits: Social media

Short Hair कटवाएं या नहीं? जानें किन लड़कियों पर होते हैं सूट

Nita Ambani की छोटी बहन करती हैं ये काम, SRK के बच्चों से खास कनेक्शन

2K में रीक्रिएट करें Dia Mirza की ये 8 फैंसी साड़ी Look, जानें कैसे

6 टिप्स में पहचाने असली और नकली कांजीवरम साड़ी