Hindi

6 टिप्स में पहचाने असली और नकली कांजीवरम साड़ी

Hindi

500 से लेकर 5000 तक की कांजीवरम साड़ी

बाजार में आपको कई तरह की कांजीवरम साड़ी मिल जाएगी, जो ₹500 से लेकर 5000 और ₹10000 तक की होती है। इनमें से असली कौन सी है और नकली कौन सी, जानें-

Image credits: Getty
Hindi

कांजीवरम साड़ी की खासियत

कांजीवरम साड़ी को बड़ी मेहनत से बनाया जाता है। इसमें रेशमी धागों से कारीगरी की जाती है। इसी कारण कांजीवरम साड़ी का रेट अन्य साड़ियों की तुलना में ज्यादा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

धागे से करें असली कांजीवरम साड़ी की पहचान

असली कांजीवरम साड़ी में रेशम के धागों का इस्तेमाल होता है, जिसकी बनावट दानेदार होती है। आप छूकर असली और नकली कांजीवरम साड़ी में अंतर पता कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वेट से करें पहचान

असली कांजीवरम साड़ी पर हैवी वर्क होने के बाद भी यह बहुत लाइटवेट होती है, जबकि नकली कांजीवरम साड़ी बहुत भारी होती है और इसका कपड़ा भी मोटा होता है।

Image credits: freepik
Hindi

चमक से पहचाने असली कांजीवरम साड़ी

असली कांजीवरम साड़ी में बहुत हैवी थ्रेड वर्क किया जाता है और यह चमकती हुई नजर आती है। इसमें मुगल इंस्पायर्ड डिजाइन बने होते हैं और इसकी चमक कभी नहीं जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

जलाकर करें असली कांजीवरम की पहचान

अगर आप असली कांजीवरम साड़ी के एक धागे को जलकर देखेंगे तो असली धागे को जलाने के बाद गंधक जैसी महक आती है और धागा राख बन जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नकली साड़ी में यूज होता है सिंथेटिक फैब्रिक

असली कांजीवरम साड़ी में बेहद लाइट वेट सिल्क का मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है। जबकि नकली कांजीवरम साड़ी में सिंथेटिक फैब्रिक का इस्तेमाल होता है, जो बहुत सस्ता आता है।

Image Credits: Getty