Other Lifestyle

पेट छुपाने के लिए पहनती हैं Tummy Tucker, तो जान लें 7 गंभीर नुकसान

Image credits: pixels

क्यों पहना जाता है शेपवियर

बॉडीकॉन ड्रेस, टाइट जींस या साड़ी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए अधिकतर महिलाएं शेपवियर पहनती हैं, जिसे स्लिमिंग बॉडी सूट, टमी कंट्रोल अंडरवियर के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: freepik

टमी टकर से होने वाले नुकसान

रोजाना शेपवियर पहनने से फेफड़ों के निचले हिस्से श्रिंक होने लगते हैं, क्योंकि टमी टकर उसपर दवाब डालता है और इसमें ऑक्सीजन की सप्लाई प्रॉपर नहीं हो पाती है।

Image credits: freepik

ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करें

टमी टकर बहुत ज्यादा टाइट होते हैं, जिसके कारण स्किन और मसल्स पर बहुत प्रेशर पड़ता है और ब्लड सर्कुलेशन भी इफेक्ट होता है।

Image credits: freepik

इनडाइजेशन की समस्या बढ़ाएं

जब आप टमी टकर पहनती हैं तो आपके पेट पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है। ऐसे में खाना पचने की प्रक्रिया धीमी हो जाती और कई बार यह अपच का कारण भी बन सकता है।

Image credits: freepik

यूटीआई इन्फेक्शन का कारण

टाइट टमी टकर पहनने से गालब्लैडर पर दबाव पड़ सकता है, जिससे यूरिनरी टेक्स्ट इन्फेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है और वजाइना में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। 

Image credits: freepik

पीठ दर्द होना

रोजाना टमी टकर पहनने से पीठ की मांसपेशियों पर प्रेशर पड़ता है और इससे पीठ में दर्द, ऐंठन और खिंचाव होना भी शुरू हो सकता है।

Image credits: freepik

यीस्ट इन्फेक्शन

टमी कंट्रोल अंडरवियर पहनने से वजाइना के पास में नमी होने लगती है, जिससे यीस्ट  इंफेक्शन फैलता है और उससे खुजली जलन और इन्फेक्शन बढ़ सकता है।

Image credits: freepik

पसीने के कारण हो सकता है संक्रमण

टमी टकर मोटा और टाइट होता है। ऐसे में रोजाना इसे पहनने से स्किन संबंधी समस्या हो सकती है, जिससे पसीने के कारण इंफेक्शन, लालिमा, सूजन जैसी दिक्कतें आम है।

Image credits: freepik