Hindi

फूल की तरह खिल जाएंगी, जब तीज पर Aditi shankar की तरह पहनेंगी 10 साड़ी

Hindi

पिच कलर की नेट साड़ी

अदिति शंकर पिच कलर की नेट की साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट साड़ी को कैरी किया है। 

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

येलो साड़ी विथ ब्लू ब्लाउज

साउथ अदाकारा ने येलो साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज को पेयर करके एक यूनिक लुक चुना है। न्यूड मेकअप और कर्ल हेयर में वो स्टनिंग लुक दे रही हैं।

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

डार्क ब्लू कांजीवरम साड़ी

अदिति शंकर डार्क ब्लू कांजीवरम साड़ी में खूबसूरती बिखरेती दिख रही हैं। ब्लू साड़ी में सिल्वर धागे से वर्क किया गया है। नेकलेस और ईयरिंग्स के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

स्काई कलर की सिल्क साड़ी

अदिति साउथ इंडियन स्टाइल में सिल्क साड़ी को बांध रखा है। गोल्ड बेल्ट के साथ नेकलेस उनके रूप को और निखार रही हैं। हरतालिका तीज पर यूनिक लुक पाने के लिए अदाकारा को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

ग्रे सिल्वर साड़ी

ग्रे-सिल्वर कांचीपुरम साड़ी में अदिति शंकर सुंदर लग रही हैंं। हरतालिका तीज पर आप इस लुक को भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

गोल्डन-सिल्वर साड़ी

अदिति शंकर कांचीपुरम सिल्क साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। माथे पर टीका और गले में गोल्डन हार उनके सौंदर्य को और भी निखार रही है।

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

रेड साड़ी

अगर आप हरतालिका तीज में दुल्हन की तरह सजना चाहती हैं तो अदिति शंकर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

प्रिटेंड सिल्क साड़ी

अदिति सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग चोकर को पहन रखा है। ईयरिंग्स और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Aditi shankar Instagram
Hindi

ऑरेंज गोल्डन सिल्क साड़ी

अदिति शंकर की ये साड़ी हरतालिका तीज के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन इस तरह की साड़ी 2000-10000 रुपए में आ जाएगी। 

Image credits: Aditi shankar Instagram

G-20 Summit: कौन हैं गीता गोपीनाथ, जिन्होंने साड़ी में मोह लिया मन

गणपति में अनुष्का की तरह पहन लिए 8 सूट, तो सब देखेंगे आंख फाड़कर

G-20 Summit:कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी, जिसकी खूबसूरती ने जीता दिल

G20 Summit: सोने की गाड़ी-महल ऐसी है क्राउन प्रिंस सलमान की लाइफ