Hindi

G-20 समिट में अपनी खूबसूरती से दिल जीतने वाली कौन हैं पावर 'लेडी'

Hindi

कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी

46 साल की जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। चुनाव जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया। जितनी वो खूबसूरत है, उतनी ही ज्यादा पॉपुलर हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कम उम्र में लोकप्रिय हो गई जॉर्जिया

जॉर्जिया इटली में बेहद कम उम्र में ही लोगों के बीच छा गई थीं। दक्षिणपंथी पार्टी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' से जुड़ी जॉर्जिया बीते साल चुनाव जीता था। 

Image credits: Getty
Hindi

कई बार बयान को लेकर चर्चा में रहीं

जॉर्जिया मेलोनिया पर एलजीबीटी विरोधी, फासीवादी और इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगते हैं। हालांकि वो अपनी पुरानी छवि से निकलने की दिशा में काम कर रही हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पीएम मोदी की तारीफ की

जी -20 समिट में पीएम मोदी और जॉर्जिया की कई तस्वीरें सामने आईं। जिसमें वो हंसते हुए और हाथ मिलाते दिखाई दीं। इटली की महिला पीएम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी करती दिखीं।

Image credits: Getty
Hindi

कई बार बयान को लेकर चर्चा में रहीं

जॉर्जिया मेलोनिया पर एलजीबीटी विरोधी, फासीवादी और इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगते हैं। हालांकि वो अपनी पुरानी छवि से निकलने की दिशा में काम कर रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

15 जनवरी 1977 में जॉर्जिया का जन्म

15 जनवरी 1977 में पैदा हुई जॉर्जिया ने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से कीं। इसके बाद राजनीति में कदम रखा। वो कम उम्र की महिला मंत्री बनने का खिताब अपने नाम किया है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बेहद खूबसूरत हैं जॉर्जिया

46 साल की उम्र में भी जॉर्जिया काफी खूबसूरत हैं। अच्छी फिटनेस के साथ उनकी ड्रेसिंग सेंस भी कमाल की है। हर ड्रेस में वो काफी गॉर्जियस लगती हैं।

Image credits: ANI
Hindi

डिनर पार्टी में जॉर्जिया का दिखा अलग अंदाज

भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित डिनर में जॉर्जिया मेलोनी काला कुर्ता पहनकर पहुंची थीं। कुर्ते पर दुपट्टा था जिसे सुनहरे बॉर्डर से सजाया गया था।

Image credits: Getty

G20 Summit: सोने की गाड़ी-महल ऐसी है क्राउन प्रिंस सलमान की लाइफ

साड़ी-सूट में Akshata Murthy का देसी अंदाज, मंदिर लुक सादगी से भरा

सोना भी पड़ेगा फीका, अगर पहन लीं Hina Khan जैसी 8 पार्टी वियर साड़ियां

सब कहेंगे अप्सरा आली, गणेश चतुर्थी पर पहनें महाराष्ट्र की पैठनी साड़ी