Other Lifestyle

सोना भी पड़ेगा फीका, अगर पहन लीं Hina Khan जैसी 8 पार्टी वियर साड़ियां

Image credits: instagram

शिफॉन ग्रीन साड़ी

हिना खान की ये शिफॉन ग्रीन साड़ी फेस्टिवल के लिए सबसे सही च्वाइस हैं। इस तरह का लुक आप भी सिंपल तरीके से अपना सकती हैं।

Image credits: instagram

स्ट्रिप डबल शेड साड़ी

हिना की ये स्ट्रिप डबल शेड साड़ी का कलर भी लाजवाब है। ये आपको गणेश चतुर्थी पर सबसे हटके बला सी खूबसूरती वाला लुक देंगी।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप इस फेस्टिव के मौके पर सिंपल और डिफरेंट लुक चाहती हैं तो हिना की तरह ऐसी लाइट वेट ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

सीक्वेन सिल्वर साड़ी

सीक्वेन सिल्वर साड़ी में आप इस गणेश उत्सव पर सबसे सुंदर लग सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको सोबर और रॉयल लुक देगी।

Image credits: instagram

मल्टी कलर साड़ी

मल्टी कलर साड़ी में आप भी काफी सुंदर लग सकती हैं। फ्लोलर वर्क प्रिंट वाली ऐसी साड़ी में सिंपल लुक के साथ ओपन हेयर आपको भी बेस्ट लुक देगा।

Image credits: instagram

कोटी रेड साड़ी

हिना अक्सर अपने फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस रेड साड़ी में हिना का पल्लू, ब्लाउज और कोटी तीनों काफी सुंदर है। तीनों पर एंब्रॉयडरी वर्क है, ये भी कमाल की चॉइस हो सकती है।

Image credits: instagram

लेमन ग्रीन साड़ी

लेमन ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी लुक को शानदार बना देगी। हिना की तरह आप होल्टर नेक वाला ब्लाउज कैरी करें। ये लुक आपको बहुत ही सोबर लुक देगा।

Image credits: instagram