Other Lifestyle

सब कहेंगे अप्सरा आली, गणेश चतुर्थी पर पहनें महाराष्ट्र की पैठनी साड़ी

Image credits: Pinterest

बेहद खास है पैठनी साड़ी

महाराष्ट्र की पैठनी साड़ी पर बॉर्डर और पल्लू पर मोर का डिजाइन बना होता है और वाइब्रेंट कलर के साथ गोल्डन जरी का काम किया जाता है। त्योहार के मौके पर यह साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Instagram

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन पहने ऐसी साड़ी

अगर शादी के बाद आपका पहला गणेश उत्सव है, तो आप अंकिता लोखंडे की तरह येलो और रेड कलर की पैठनी साड़ी पहन सकती है और उसके साथ रेड कलर की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram

माधुरी दीक्षित का लुक है एकदम क्लासी

पैठनी साड़ी में अगर आप एलिगेंट लुक ट्राई करना चाहते हैं, तो माधुरी दीक्षित के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। जिसमें वह बहुत सटल टरकॉइस और ऑरेंज बॉर्डर साड़ी पहनी हैं।

Image credits: Instagram

नऊवारी स्टाइल साड़ी करें ट्राई

अगर आप गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रियन स्टाइल की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। जिसमें ऑरेंज और ब्लू पैठनी साड़ी को नऊवारी स्टाइल में पहना गया है।

Image credits: Instagram

परिणीति चोपड़ा के लुक को करें रीक्रिएट

इस तरह के स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज के साथ आप हैवी वर्क की हुई पैठनी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एक छोटा सा चोकर सेट पहने और वाइब्रेंट रेड कलर की लिपस्टिक लगाए।

Image credits: Instagram

गणेश चतुर्थी के लिए ग्रीन और पिंक साड़ी है परफेक्ट

पैठनी साड़ी में गुलाबी और हरा रंग बेहद खूबसूरत लगता है। जैसे- इस तस्वीर में टेलीविजन एक्ट्रेस पिंक कलर की हैवी साड़ी पहनी है, जिसपर ग्रीन बॉर्डर दिया है। 

Image credits: Instagram

पैठनी साड़ी पर करें ऐसा मेकअप

पैठनी साड़ी पर आप बालों में ट्विस्टेड चोटी बनाकर जूड़ा बना सकते हैं। अपने मेकअप को सटल रखते हुए ज्वेलरी पर फोकस करें और नाक में नथ पहने और झुमके वाले इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Instagram

ग्रीन और पर्पल कॉम्बिनेशन है बेहद खूबसूरत

पैठनी साड़ी में वाइब्रेट पर्पल और ग्रीन कलर का कॉन्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। जैसे श्रद्धा कपूर ने पहनी है और अपने लुक को पूरा करने के लिए मोगरे का गजरा लगाया है।

Image credits: Instagram

टेंपल ज्वेलरी से करें लुक को पूरा

साड़ी का लुक तब और ज्यादा खिलकर आता है जब आप उसपर परफेक्ट ज्वेलरी पहनें। जैसे इस तस्वीर में विद्या बालन गोल्डन और रेड पैठनी साड़ी पर टेंपल ज्वेलरी कैरी की हुई नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram