यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ जी-20 समिट की बीच अक्षरधाम मंदिर दर्शन करते हुए देखा गया। दोनों यहां पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते दिखे।
अक्षरधाम मंदिर में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां दिखाई गई हैं। यह मंदिर देश की विभिन्न संस्कृतियों का ऐसा बेजोड संगम है जहां पर भारत की 10हजार साल पुरानी सांस्कृतिक धरोहर मौजूद है।
अक्षरधाम मंदिर का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस में शामिल है। यह दुनिया का सबसे बड़े हिंदू मंदिर में से एक है।
06 नवंबर, 2005 को अक्षरधाम मंदिर, एचएच योगीजी महाराज (1892-1971 सीई) की स्मृति में प्रेरित होकर बनाया गया है। इसे स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
अक्षरधाम में हर एक चीज आध्यात्म से जुड़ी है। मंदिर हो, एग्जीबिशन हो या गार्डन हो। अक्षरधाम में लगभग 200 मूर्तियां हैं जो सहस्राब्दियों से आध्यात्मिकता का परिचय दे रही हैं।
दिल्ली में यमुना नदी के तट पर स्थित यह मंदिर हिंदुओं का एक अनोखा सांस्कृतिक तीर्थ है इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मन्दिर परिसर है।