Akshardham Temple का गिनीज बुक में नाम, जानें क्या है खास?
Hindi

Akshardham Temple का गिनीज बुक में नाम, जानें क्या है खास?

अक्षता मूर्ति पहुंची अक्षरधाम
Hindi

अक्षता मूर्ति पहुंची अक्षरधाम

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ जी-20 समिट की बीच अक्षरधाम मंदिर दर्शन करते हुए देखा गया। दोनों यहां पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते दिखे।

Image credits: Social media
सांस्कृतिक धरोहर
Hindi

सांस्कृतिक धरोहर

अक्षरधाम मंदिर में सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां दिखाई गई हैं। यह मंदिर देश की विभिन्न संस्कृतियों का ऐसा बेजोड संगम है जहां पर भारत की 10हजार साल पुरानी सांस्कृतिक धरोहर मौजूद है।

Image credits: Social media
गिनीज बुक में नाम
Hindi

गिनीज बुक में नाम

अक्षरधाम मंदिर का नाम गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्डस में शामिल है। यह दुनिया का सबसे बड़े हिंदू मंदिर में से एक है। 

Image credits: Social media
Hindi

अक्षरधाम का दूसरा नाम

06 नवंबर, 2005 को अक्षरधाम मंदिर, एचएच योगीजी महाराज (1892-1971 सीई) की स्मृति में प्रेरित होकर बनाया गया है। इसे स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

मंदिर में 200 मूर्तियां

अक्षरधाम में हर एक चीज आध्यात्म से जुड़ी है। मंदिर हो, एग्जीबिशन हो या गार्डन हो। अक्षरधाम में लगभग 200 मूर्तियां हैं जो सहस्राब्दियों से आध्यात्मिकता का परिचय दे रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अनोखा सांस्कृतिक तीर्थ

दिल्ली में यमुना नदी के तट पर स्थित यह मंदिर हिंदुओं का एक अनोखा सांस्कृतिक तीर्थ है इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मन्दिर परिसर है। 

Image credits: Social media

7 नारी G20 में सबपर भारी! किसी ने पहनी साड़ी तो किसी ने चुना सलवार सूट

हरतालिका पर अपनी वाइफ को दें ये 10 गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगी धर्मपत्नी

G-20 Summit में Akshata Murty से नहीं हटी किसी की नजर, देखें फोटो

40+ की वर्किंग वूमन पहनें करिश्मा कपूर के 11 ड्रेस, कलिग देख मरेंगे