Hindi

G-20 Summit में Akshata Murty से नहीं हटी किसी की नजर, देखें फोटो

Hindi

फैशनिस्टा है यूके की फर्स्ट लेडी

यूके के प्रेसिडेंट ऋषि सुनक की वाइफ अक्षता मूर्ति अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह बहुत ही एलिगेंट और स्टाइलिश ड्रेसेस कैरी करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेसिक शर्ट के साथ पहनी प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट

G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए अक्षता मूर्ति सबसे पहले प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग स्कर्ट कैरी की हुई नजर आईं। उसके साथ उन्होंने बहुत ही न्यूट्रल मेकअप किया।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षता मूर्ति ने बच्चों के साथ खेला फुटबॉल

जी 20 समिट के बीच अक्षता मूर्ति ब्रिटिश काउंसिल में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलती भी नजर आईं और उन्होंने बहुत ही खूबसूरत स्कर्ट और शर्ट कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ओर्ड स्कर्ट शर्ट में नजर आई अक्षता मूर्ति

अक्षता मूर्ति इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जिसमें उन्होंने ब्राइट पिंक कलर की स्ट्राइप वाली एल्बो स्लीव शर्ट कैरी की है और इसके साथ ए लाइन प्रिंटेड स्कर्ट पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

गाला डिनर में प्रिंटेड ड्रेस कैरी की

G20 गाला डिनर में अक्षता मूर्ति खूबसूरत लिबास में नजर आईं। उन्होंने प्रिंटेड ब्लू और पिंक वी नेक ड्रेस कैरी की और लुक को पूरा करने के लिए लटकन इयररिंग्स और गोल्डन क्लच कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

रंगोली बनाती नजर आई अक्षता मूर्ति

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति जी-20 समिट के दौरान मिलेट एग्जीबिशन में भी शामिल हुई। इस दौरान वह मिलेट की रंगोली बनाती नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं अक्षता मूर्ति

मिलेट एग्जीबिशन के दौरान अक्षता मूर्ति ने ब्लू और पर्पल शेड में बहुत खूबसूरत ड्रेस कैरी की थी और उसके साथ हूप्स इयररिंग्स पहन कर अपने बालों को ओपन रखा।

Image credits: Instagram

40+ की वर्किंग वूमन पहनें करिश्मा कपूर के 11 ड्रेस, कलिग देख मरेंगे

10 Indoor Plants जिसे फैलने में नहीं लगता वक्त, खूबसूरत हो जाता है घर

G-20 Summit: पीएम मोदी का कुर्ता-जैकेट लुक, बाइडेन के सूट पर पड़ा भारी

Sheikh Hasina पर गजब इंडियन साड़ियां, वॉडरोब देख फटी रह जाएंगी आंखें