Hindi

Sheikh Hasina पर गजब इंडियन साड़ियां, वॉडरोब देख फटी रह जाएंगी आंखें

Hindi

कॉटन मलमल साड़ी

शेख हसीना की इकत प्रिन्ट वाली यह साड़ी ब्लू और वाइट शेड्स में है। यह 100% मलमल कॉटन फैब्रिक में होने की वजह से सॉफ्ट और पहनने में बेहद कम्फर्टेबल होती है।

Image credits: Social media
Hindi

हथकरघा साड़ी

शेख हसीना की ये साड़ी बंगाल की माटी और वहा के कल्चर से जुड़ी हुई है। यह साड़ी महिलाओं के लिए पारंपरिक बुनी हुई हथकरघा साड़ी है, जिसका रंग ग्रीन है। 

Image credits: social media
Hindi

हैंडलूम कॉटन साड़ी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की यह हैंडलूम कॉटन साड़ी भी कमाल की है। इस पर थ्रेड वर्क बॉर्डर है। इसे वाइट और ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन से बनाया गया है। 

Image credits: Social media
Hindi

कांजीवरम साड़ी

शेख हसीना की ये साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है। यह कांजीवरम साड़ी है जो कि तमिलनाडू की पारंपरिक साड़ी है और खास रेशम के धागों से बनाई जाती है। 

Image credits: Social media
Hindi

कलमकारी साड़ी

यह हैंड ब्लॉक कलमकारी साड़ी है, जिसमें हैंडलूम कॉटन लिनन वर्क किया गया है। ग्रे और सफेद रंग का ये बेहतरीन शेड है। ये भारत की बेस्ट साड़ियों में से एक है।

Image credits: Social media
Hindi

जयपुरी प्रिंट साड़ी

साड़ियों में टॉप-10 में गिनी जाने वाली है जयपुरी प्रिंट साड़ी भी शेख हसीना के कलेक्शन में हैं। इस साड़ी पर जयपुरी सांगानेरी प्रिंटेड डिजाइन है जो कि बहुत खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: Social media
Hindi

इकत हैंड ब्लॉक साड़ी

महिलाओं को हमेशा इकत हैंड ब्लॉक प्रिंट कॉटन मुल्मुल साड़ी  खूब पसंद आती है। इस साड़ी को 100% मुलायम सूती मलमल फैब्रिक और 100% प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

मैटलिक सिल्क साड़ी

अगर आप किसी ऑफिशल जगह पर पहनने के लिए साड़ी देख रही हैं, तो शेख हसीना की तरह ऐसी मैटलिक सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। ये आपके साड़ी कलेक्शन में सबसे बेस्ट साबित होगी।

Image credits: Social media
Hindi

प्योर कॉटन हैंड प्रिंट साड़ी

बात अगर आरामदायक साड़ियों की आती है तो सबसे पहले कॉटन साड़ियों का नाम आता है। शेख हसीना की ये प्योर कॉटन हैंड प्रिंट साड़ी वाइट एंड रेड कॉम्बिनेशन में कमाल की है।

Image credits: Social media
Hindi

मूंगा सिल्क साड़ी

शेख हसीना की ये साड़ी भी खास भारतीय परंपरा से प्रेरित है। उन्होंने मूंगा सिल्क साड़ी पहनी है जो कि असम की ट्रेडिशनल साड़ी है जिसे भारत की सबसे महंगी साड़ियों में गिना जाता है। 

Image Credits: Social media