Kanchipuram saree के ये 7 कलर कंबीनेशन देख, जल उठेंगी सखियां
Hindi

Kanchipuram saree के ये 7 कलर कंबीनेशन देख, जल उठेंगी सखियां

गोल्ड और पिंक
Hindi

गोल्ड और पिंक

हिना खान का यह कांजीवरम साड़ी पिंक और गोल्ड कलर कंबीनेशन से बना है।  गोल्डन रेशमी धागों से बॉर्डर बनाया गया है। इस तरह की कांचीपुरम साड़ी यंग लड़कियों की पहली पसंद है।

Image credits: Instagram
स्काई गोल्ड कांचीपुरम साड़ी
Hindi

स्काई गोल्ड कांचीपुरम साड़ी

रकुल प्रीत सिंह ने कांचीपुरम साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। कांचीपुरम साड़ी को स्काई और गोल्डन रेशमी धागों से बनाया गया है। बीच-बीच में गोल्डन बूटी दिया गया है।

Image credits: Instagram
मल्टीकलर कांचीपुरम साड़ी
Hindi

मल्टीकलर कांचीपुरम साड़ी

हेमा मालिनी ने गोल्डन बॉर्डर की मल्टीकलर कांचीपुरम साड़ी पहन रखी है। साड़ी में नारंगी, ग्रीन, बैगनी कलर के रेशमी धागे लगाए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रेड और गोल्डन साड़ी

रेखा की यह साड़ी रेड और गोल्डन रेशमी धागों से बनाया गया है। इस साड़ी की चमक सालों-साल ऐसी ही बनी रहती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक और बेज कलर

बेज और पिंक शेड्स की कांजीवरम साड़ी यंग लड़कियों के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ग्रे शेड्स

श्रेया शरण ने गोल्डन ग्रे और रेड शेड्स कांचीपुरम साड़ी पहनी हैं। साउथ इंडियन वेडिंग के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन रेड शेड्स

कंगना रौनत की गोल्डन कलर की साड़ी में रेड रेशमी धागों का हल्का टच दिया गया है। पर्व त्योहार के लिए उनका लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

Teej Vrat में स्लिम दिखने के लिए पहनें शहनाज गिल की 8 बॉडी हगिंग साड़ी

लंबी हाइट वाली छोरियों के लिए परफेक्ट है तब्बू की 10 साड़ी-सूट

Nails Care Tips: लंबा और मजबूत रहेंगे नाखून, डाइट में लें ये 6 चीजें

G-20 Summit: 'बहन' से शादी करने वाले सउदी किंग की दौलत उड़ा देगी होश