स्लिम फिगर के लिए पहनें 8 बॉडी हगिंग साड़ियां, शहनाज गिल से लें Idea
Hindi

स्लिम फिगर के लिए पहनें 8 बॉडी हगिंग साड़ियां, शहनाज गिल से लें Idea

हैंड एम्ब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

हैंड एम्ब्रॉयडरी साड़ी

वाइट साड़ियां सबसे रॉयल लुक देती हैं। लेकिन इन्हें बड़ा संभालकर पहनना होता है। अगर आप ऐसा कर सकती हैं तो शहनाज की तरह हैंड एम्ब्रॉयडरी वाली वाइट साड़ी जरूर इस तीज ट्राई करें।

Image credits: instagram
सीक्वेन साड़ी
Hindi

सीक्वेन साड़ी

इन दिनों मार्केट में सीक्वेन साड़ी का काफी क्रेज है। आप अगर चाहें तो ऐसी लाइट शेड में सीक्वेन साड़ी खरीद सकती हैं और उसे व्रत वाले दिन पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

आप इस तरह की मल्टी कलर आउटलाइन वाली प्रिंटेड शिफॉन साड़ी भी ऑप्शन में रख सकती हैं। ये काफी एवरग्रीन हैं और आपको स्लिम दिखाने में मदद करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

शहनाज गिल की गोल्डन और लाइट ग्रीन शेड की ये कांजीवरम साड़ी कमाल की है। उनकी तरह आप भी स्लीवलेस ब्लाउज मैच कर सकती हैं। साथ ही मैचिंग ज्वेलरी पहनेंगी तो क्या ही कहने। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी नेट रेड साड़ी

वैसे तीज त्योहार में रेड, पिंक और महरून का क्रेज काफी ज्यादा होता है। ऐसे में आप चाहें तो शहनाज की तरह ऐसी शिमरी नेट फैब्रिक की रेड साड़ी भी आजमा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट पिंक साड़ी

इस तीज व्रत पर कुछ सिंपल कैरी करने का सोच रही हैं तो अपने पसंदीदा रंग की ऐसी प्लेन जॉर्जेट साड़ी लेकर उसी कलर में डिजाइनर ब्लाउज बनवाएं। शहनाज का ये बो नेक ब्लाउज कमाल का है।

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी

शहनाज गिल की ब्लैक नेट साड़ी भी कमाल की चॉइस है। हमेशा ब्लैक कलर आपकी ब्यूटी को इंहेंस करता है और स्लिम फिगर दिखाने में मदद करता है। इसे आप आंख बंद करके रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर डिजाइन साड़ी

शहनाज गिल इस बॉर्डर वाली बेहद खूबसूरत वाइट साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। आप चाहें तो ऐसी कोई सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

लंबी हाइट वाली छोरियों के लिए परफेक्ट है तब्बू की 10 साड़ी-सूट

Nails Care Tips: लंबा और मजबूत रहेंगे नाखून, डाइट में लें ये 6 चीजें

G-20 Summit: 'बहन' से शादी करने वाले सउदी किंग की दौलत उड़ा देगी होश

ना बीज और ना जड़...8 ऐसे प्लांट जिसके पत्तियों से उगाएं New Plant