Hindi

ना बीज और ना जड़...8 ऐसे प्लांट जिसके पत्तियों से उगाएं New Plant

Hindi

बेगोनिया (Begonia)

कुछ प्रकार के बेगोनिया को पत्तियों के जरिए तैयार किया जाता है। एक स्वस्थ पत्ते को टुकड़ों में काटें और उन्हें अच्छी जल निकासी वाले पॉटिंग मिश्रण में रोपें।

Image credits: pexels
Hindi

अफ़्रीकी वायलेट (African Violet)

अफ़्रीकी वायलेट को भी पत्तियों के जरिए दूसरा पौधा तैयार कर सकते हैं। इसके पत्ती या फिर तनों को काटकर नमी वाले मिट्टी में डाल दें। थोड़े दिन में दूसरा पौधा इससे तैयार हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

कलौंचो(Kalanchoe)

कलौंचो की पत्तियों को मिट्टी पर नया पौधा तैयार किया जातै है। मिट्टी को थोड़ा नम रखें और पत्ती से नए पौधे उगेंगे। ये देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है।

Image credits: pexels
Hindi

स्कलटन प्लांट (Succulents)

स्कलटन प्लांट सबसे आसानी से उगाने वाले पौधों में से एक है। हेल्दी पत्ती को तोड़ लें और इसे कैलस के लिए एक या दो दिन तक सूखने दें। फिर इसे मिट्टी के ऊपर रख दें। मिट्टी में नमी रखें।

Image credits: pexels
Hindi

पोथोस (Pothos)

पोथोस को कुछ पत्तियों के साथ तने की कटिंग लेकर और उन्हें जड़ें विकसित होने तक पानी में रखा जाता है। एक बार जड़ लगने के बाद, आप उन्हें मिट्टी में स्थानांतरित कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant )

स्पाइडर प्लांट से दूसरा प्लांट तैयार करने के लिए उसकी शाखाओं का सहारा लिया जाता है। बस उसकी पत्तियों को तोड़ लें और मिट्टी में रोप दें।

Image credits: pexels
Hindi

गुलाब (Rose)

कुछ प्रकार के गुलाबों को पत्ती और तना से तैयार किया जाता है। एक हेल्थी पत्ती लगे हुए तने की कटिंग करें। फिर रूटिंग हार्मोन में डुबोएं और मिट्टी वाले गमले में लगाएं।

Image credits: pexels
Hindi

जेड प्लांट (Jade Plant)

जेड प्लांट की पत्तियों से भी दूसरा पौधा तैयार हो सकता है। पत्तियों को सूखने दें, फिर उन्हें मिट्टी पर रख दें। नए पौधे निकलने तक मिट्टी को हल्का नम रखें।

Image Credits: Freepik