Hindi

रुबीना दिलैक की तरह लगाएं 5 यूनिक स्टाइल में सिंदूर, सास करेंगी प्यार

Hindi

मॉर्डन होने के साथ ट्रेडिशनल हैं रुबीना

रुबीना दिलैक जितनी मॉर्डन है उतनी ही अपनी रूट से जुड़ी हैं। वो अपने ट्रेडिशन को फॉलो करना नहीं भूलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मां बनने वाली हैं रुबीना!

इन दिनों चर्चा है कि रुबीना दिलैक मां बनने वाली हैं। वो अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि ना तो रुबीना ने और ना ही उनके पति अभिनव ने इस बात का खुलासा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रुबीना परंपरा से हैं जुड़ीं

रुबीना अपनी परंपरा को निभाना नहीं भूलती हैं। वो साड़ी और सूट के साथ पूरा श्रृंगार करती हैं। यहां तक की सिंदूर लगाना भी नहीं भूलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई तरह से लगाए जाते हैं सिंदूर

हिंदू-रीति रिवाज में सिंदूर लगाने की परंपरा है। शादी के बाद महिला को इसे लगाना होता है। सिंदूर लगाने के कई तरीके होते हैं। रुबीना भी कई तरह से सिंदूर लगाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट स्टाइल सिंदूर

रुबीना कुर्ता के साथ फ्रंट स्टाइल में सिंदूर लगाया है। वो अपने हेयर स्टाइल की वजह से हल्का सा माथे पर सिंदूर लगाया है। ज्यादातर लड़कियां इसी तरह सिंदूर लगाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल मांग सिंदूर

नई नवेली दुल्हन या फिर किसी पर्व त्योहार में महिलाएं फुल मांग सिंदूर लगाती हैं। रुबीना लहंगा चोली के साथ फुल मांग सिंदूर लगाया है। जिसमें वो काफी प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मोटी लाइन सिंदूर

रुबीना ने सूट के साथ आधी मांग का सिंदूर लगाया है जो काफी मोटा है। एथनिक लुक के लिए इस तरह का सिंदूर लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्वाइंडेट सिंदूर लुक

रुबीना ने बीच मांग में हैवी सिंदूर लगाया है। इसे प्लाइंटेड लुक दिया है। बंगाली महिलाएं इस तरह का सिंदूर लगाना पसंद करती हैं। गणेश चतुर्थी को अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बिंदी स्टाइल सिंदूर

रुबीना अपने माथे पर बस हल्का सा सिंदूर लगाया है। सूट पर ज्यादातर लड़कियां ऐसी ही सिंदूर लगाना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram

पंजाब की कटरीना कैफ के 8 पंजाबी सूट, Teej 2023 पर पहनें तो लगेगी पटोला

Ganpati Decoration Idea: इस तरह से घर में करें बप्पा का स्वागत

G-20 summit: 72 साल में भी जवां हैं जिल बाइडेन, जानें फिटनेस रुटीन

गणेश चतुर्थी पर पहनें अनुपमा की भाभी जैसी 10 साड़ी, लगेंगी कयामत