Hindi

72 साल की उम्र में भी जवां दिखती हैं बाइडेन की पत्नी Jill Biden

Hindi

भारत पहुंचेंगे जो बाइडेन

G-20 summit में शामिल होने के लिए 8 सितंबर की शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंचेंगे। जिस होटल में उन्हें ठहराया जाएगा वहां पर स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

जो बाइडेन की पत्नी जिल भी क्या आएंगी साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन उनके साथ नहीं आएंगी। लेकिन हम आपको उनके बारे में कई बातें बताने जा रहा हैं। 72 साल की उम्र में भी वो काफी फिट हैं।

Image credits: Getty
Hindi

72 साल की उम्र में भी जवां हैं jill biden

72 साल की उम्र होने के बाद भी जिल बाइेडन काफी जवां लगती हैं। इस उम्र में जहां महिलाएं झुक जाती हैं, वहीं वो एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर हर एक्टिविटी में हिस्सा लेती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पेलोटन बाइक चलाती हैं

जिल खुद को फिट रखने के लिए पेलोटन बाइक चलाती हैं। इसके जरिए वो हाई एनर्जी कार्डियो एक्सरसाइज करती हैं। कई बार उन्हें सड़कों पर इसे चलाते हुए देखा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

जॉगिंग करती हैं हर दिन

जिल एक अच्छी धावक रह चुकी हैं।1998 में मरीन कॉर्प्स मैराथन पूरी की थी। लेकिन वो आजकल व्हाइट हाउस में ही सुरक्षा के मद्देनजर जॉगिंग करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सुबह की शुरुआत कॉफी से

जिल सुबह की शुरुआत कॉफी से करती हैं। इसके बाद वो एक्सरसाइज करती हैं। वो कहती हैं कि इनर स्ट्रेंथ हासिल करने के लिए वर्कआउट और योग करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डाइट का रखती हैं खास ख्याल

जिल डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। वो खाने में फिश और सब्जियों को प्राथमिकता देती हैं। वो अपना मिल कभी स्किप नहीं करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फैशनेबल है जिल

जिल का फैशनसेंस काफी स्टनिंग हैं। ब्लेजर-स्कर्ट हो या फिर वन पीस हर ड्रेस में वो काफी प्यारी लगती हैं।

Image credits: Getty

गणेश चतुर्थी पर पहनें अनुपमा की भाभी जैसी 10 साड़ी, लगेंगी कयामत

मीरा राजपूत के ये 10 सूट-साड़ी हरतालिका तीज के लिए है सुपर क्लासी

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी सेक्सी,जब पहनेंगी Monalisa की तरह 10 ब्लाउज

क्या है, राम-कृष्ण और सीता फल में अंतर, जानें कौन सा है सबसे फायदेमंद