Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहनें अनुपमा की भाभी जैसी 10 साड़ी, लगेंगी कयामत

Hindi

अश्लेषा सावंत की ग्रीन साड़ी

अनुपमा में बरखा का किरदार निभाने वाली अश्लेषा ग्रीन कलर के सिल्क की साड़ी में कमाल की लग रही हैं। अदाकारा ने इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनी है। गणेश चतुर्थी के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइन कलर की ब्रासो साड़ी

अश्लेषा सांवत ने वाइन कलर की ब्रासो साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज को पेयर किया है। फेस्टिव सीजन के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिमरी साड़ी

अश्लेषा सावंत पिंक शिमरी साड़ी में कयामत लग रही हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज की जगह आप चाहें तो पफ स्लीव्स या फिर सिंपल ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड नेट की साड़ी

रेड शिमरी साड़ी में अश्लेषा अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। बप्पा के स्वागत के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

अश्लेषा फ्लोर प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। गणेश चतुर्थी पर आप इस तरह की साड़ी को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी सिल्क साड़ी

अश्लेषा का यह लुक पूरी तरह ट्रेडिशनल हैं। गुलाबी सिल्क साड़ी के साथ उन्होंने प्लेन ब्लाउज को पेयर किया है। गले में हार और ईयरिंग्स में वो काफी सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अश्लेषा का फेस्टिव लुक

अश्लेषा ने सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहना है। इसके साथ उन्होंने कमरबंध लगाया है जो उनकी पतली कमर पर जंच रहा है। 

Image credits: Instagram Instagram
Hindi

ग्रे शिमरी साड़ी

अनुपमा की भाभी ग्रे कलर की शिमरी साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। चोटी के साथ उन्होंने आर्टिफिशियल डायमंड का ज्वेलरी सेट पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

अश्लेषा ज्यादातर नेट की साड़ी से खुद को स्टाइल करती हैं। नेट की साड़ी में वो काफी हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram

मीरा राजपूत के ये 10 सूट-साड़ी हरतालिका तीज के लिए है सुपर क्लासी

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी सेक्सी,जब पहनेंगी Monalisa की तरह 10 ब्लाउज

क्या है, राम-कृष्ण और सीता फल में अंतर, जानें कौन सा है सबसे फायदेमंद

Winter Skin care: स्किन को रखना है सदा जवां, तो फॉलो करें ये 12 टिप्स