Hindi

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी सेक्सी,जब पहनेंगी Monalisa की तरह 10 ब्लाउज

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

मोनालिसा येलो शिमरी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पेयर किया है। इस ब्लाउज में अदाकारा का हल्का क्लीवेज फ्लॉन्ट हो रहा है। 

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

राउंड डीप नेक ब्लाउज

मोनाविला ने पिच कलर की साड़ी के साथ राउंड डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है। शिफॉन साड़ी के साथ वो काफी सेक्सी लुक दे रही हैं।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

रफल स्लीव्स ब्लाउज

मोनालिसा ने रफल स्लीव्स ब्लाउज के साथ येलो साड़ी को पेयर किया है। फ्रंट नेक राउड है और डीप हैं जिसमें वो अपने क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

नॉट ब्लाउज

मोनालिसा येलो नेट की साड़ी के साथ सेक्सी ब्लाउज को पेयर किया है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज को नेक से नॉट किया गया है। 

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

मोनालिसा ने ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ पेयर किया है। इस तरह का ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज

मोनालिसा ने बैक में डोरी ब्लाउज को पिंक साड़ी के साथ पेयर किया है। पीछे से इस तरह का ब्लाउज काफी सेक्सी लुक देता है।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

मोनालिसा ने पफ स्लीव्स ब्लाउज को प्रिटेंड साड़ी के साथ पेयर किया है। आगे का गला डीप है जिसमें वो क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज इन दिनों ट्रेड में हैं। ये किसी भी साड़ी को हॉट लुक दे देती है। आप भी अगर डीप नेक पहनने में कंफर्टेबल हैं तो इस तरह का ब्लाउज जरूर वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

रेड वीनेक ब्लाउज

मोनालिसा ने रेड वीनेक ब्लाउज को पेयर शिफॉन की साड़ी के साथ की हैं।  उन्होंने कट आउट लुक में स्लीव्स बनाया है।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

मोनालिसा रेड कलर के ब्रालेट ब्लाउज में कयामत ढाह रही हैं। डीप नेक के शौकीन इस तरह का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Monalisa Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

मोनालिसा ने रफल स्लीव्स ब्लाउज में बैक को पूरी तरह ओपन रखा है। बस स्पोर्ट के लिए नीचे हुक लगाया गया है। 

Image credits: Monalisa Instagram

क्या है, राम-कृष्ण और सीता फल में अंतर, जानें कौन सा है सबसे फायदेमंद

Winter Skin care: स्किन को रखना है सदा जवां, तो फॉलो करें ये 12 टिप्स

गणेश चतुर्थी पर पहने तेजस्वी जैसे ब्लाउज, पड़ोसन पूछेगी डिजाइनर का नं.

Anarkali Suit में आप दिखेंगी लंबी, ऐश्वर्या राय के 10 फोटो से लें Tips