Hindi

Anarkali Suit में आप दिखेंगी लंबी, ऐश्वर्या राय के 10 फोटो से लें Tips

Hindi

पिंक एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

पिंक कलर का सूट ऐश्वर्या ने एक पार्टी में कैरी किया है जिस पर फुल एंब्रॉयडरी वर्क है। ऐश्वर्या ने लाइट मेकअप के साथ अपना सिंपल लुक रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन गोल्डन वर्क अनारकली सूट

ग्रीन कलर के अनारकली सूट पर गोल्डन वर्क बहुत सुंदर लग रहा है। महीन जरी वाले काम से अनारकली सूट में चार चांद लग गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट

पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का किसी भी शादी पार्टी के लिए ये फुल एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क वाला अनारकली सूट बेस्ट है। उनके सूट का पैटर्न हर लड़की पर गजब का लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर अनारकली सूट

एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के प्लेन सूट पर मल्टी कलर के एंब्रायडरी वाली लोंग कोटी यानी श्रग कैरी किया है। श्रग के साथ अनारकली कैरी करने का नया फैशन ऐश्वर्या ने ट्राई किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू फुल वर्क अनारकली सूट

ऐश्वर्या ने एक पार्टी में सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लू अनारकली सूट कैरी किया था। ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप और प्यारी सी स्माइल के साथ ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रीमश चिकन अनारकली सूट

इस अनारकली सूट में चिकन की कढ़ाई पूरी महफिल लूट रही है। महीन चिकन का वर्क और सीक्वेंस की कढ़ाई उनके ओवरऑल लुक में परफेक्ट बैठ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन गोल्डन वर्क अनारकली सूट

बिटिया आराध्या के साथ खड़ी ऐश्वर्या ने ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना है। जिस पर गोल्डन एंब्रायडरी वर्क उनके लुक को रॉयल बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड प्लेन अनारकली सूट

ऐश्वर्या ने बड़ी सादगी के साथ प्लेन रेड अनारकली सूट कैरी किया है जिस पर बॉर्डर पर चिकन वर्क है। उनका लुक हर किसी का दिल जीत लेता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट

ब्लैक अनारकली सूट पर नीचे गोल्डन और मल्टी कलर का वर्क पूरे लुक पर चार चांद लग रहा है और उनकी बटुआ वाली पर्स से उनका ओवरआल लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर वर्क अनारकली सूट

ऐश्वर्या ने एक पार्टी में वाइट कलर का ये अनारकली सूट पहना था। जिस पर सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी है। ऐश्वर्या ने अपने लुक को ओपन हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया था। 

Image credits: instagram

गणेश चतुर्थी पर लगेंगी बवाल, Priya Mani के 12 साड़ी से लें इंस्पिरेशन

देसी गर्ल स्वैग के लिए पहनें Priyanka Chopra के 10 सूट डिजाइन

प्रेग्नेंट महिलाएं Janmashtami Vrat में बरतें 5 सावधानियां

G20 Summit:स्पेशल गेस्ट को खास डिश सोने-चांदी के बर्तन में जाएगा परोसा