Hindi

पंजाब की कटरीना कैफ के 8 पंजाबी सूट, Teej 2023 पर पहनें तो लगेगी पटोला

Hindi

शरारा सूट

रानी कलर के शरारा सूट में शहनाज गिल कयामत नजर आ रही है। उनका सिंपल लुक काफी गजब का है। सूट पर सिंपल लेकिन क्लासी एंब्रायडरी की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

पीच कलर डिजाइनर सूट

शहनाज गिल इस प्योर जरी वाले डिजाइनर सूट में बहुत सुंदर लग रही हैं। ये सूट बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है। उनकी फैशन में भी सादगी की साफ झलक मिल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड पंजाबी सूट

ब्लैक कलर के पटियाला सूट में शहनाज गिल का पंजाबी लुक काबिलेतारीफ लग रहा है। इस प्रिंटेड सूट को हर लड़की सिंपल तरीके से खूबसूरती के साथ कैरी कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

लेमन कलर सूट

शहनाज गिल की सादगी के लोग दीवाने हैं उनका ये लेमन कलर सूट पर्सनैलिटी पर खूब जच रहा है। वैसे इस तरह के लाइट कलर काफी डीसेंट लगते हैं और इन्हें कैरी करना आसानी होता है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट पटियाला सूट

शहनाज गिल इस व्हाइट पटियाला सूट में कमाल की लग रही हैं। आप भी चाहें तो मारकेट से सिंपल सा कपड़ा लेकर ऐसे सूट सिलवा सकती हैं और नेट का दुपट्टा लेना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

यलो सूट

यलो सूट में शहनाज एकदम पंजाबी कुड़ी की तरह नजर आ रही है। उन्होंने इस सूट को क्लासी लुक देने के लिए रेड कलर का दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल अनमैच्ड सूट

ऑरेंज कलर का दुपट्टा, ब्लू रंग का कुर्ता और ग्रीन पटियाला को मिलाकर बना शहनाज गिल का ये सूट कमाल का लग रहा है। इस तरह का कलरफुल अनमैच्ड सूट आप भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Ganpati Decoration Idea: इस तरह से घर में करें बप्पा का स्वागत

G-20 summit: 72 साल में भी जवां हैं जिल बाइडेन, जानें फिटनेस रुटीन

गणेश चतुर्थी पर पहनें अनुपमा की भाभी जैसी 10 साड़ी, लगेंगी कयामत

मीरा राजपूत के ये 10 सूट-साड़ी हरतालिका तीज के लिए है सुपर क्लासी