Hindi

Hormone Imbalance के अलावा लिपस्टिक लगाने के 7 बड़े नुकसान!

Hindi

मस्तिष्क से जुड़ी समस्या

लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाला लेड न्यूरल डैमेज यानी दिमाग संबंधी क्षति की वजह बन सकता है। लेड की वजह से याददाश्त कम हो सकती है व नर्व ट्रांसमिशन में बाधा पहुंच सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

एलर्जी की समस्या

लिपस्टिक में मौजूद लेड शरीर में कैल्शियम की पूर्ति को बाधित कर सकता है। एलर्जी और डर्मेटाइटिस, खुजली, सूजन और लाल चकत्ते हो सकते हैं। इसका कारण लिपस्टिक में मौजूद केमिकल होता है।

Image credits: pexels
Hindi

हार्मोनल इंबैलेंस

केमिकल हार्मोनल इंबैलेंस के लिए भी जिम्मेदार माने जाते हैं। बताया जाता है कि लिपस्टिक का उत्पादन करते समय इस्तेमाल होने वाले रसायन शरीर के हार्मोन्स का असंतुलित करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बांझपन की समस्या

लिपस्टिक में मौजूद विभिन्न केमिकल की वजह से बांझपन की समस्या हो सकती है। केमिकल मुंह के रास्ते से पेट में पहुंचते हैं। यह बांझपन जैसी परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

प्रेग्नेंसी में परेशानी

लेड की वजह से यह गर्भावस्था के लिए भी खतरनाक हो सकता है। यह गर्भवती महिला और उसके भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से गर्भपात तक की समस्या हो सकती है। 

Image credits: pexels
Hindi

पेट की समस्या

एक रिसर्च के मुताबिक होठों की लिपस्टिक में कई केमिकल का इस्तेमाल होता है। होठों से लिपस्टिक पेट तक पहुंचती है जिससे पेट में दर्द, किडनी और लिवर संबंधी समस्या हो सकती है।

Image Credits: pexels