Other Lifestyle

Winter में पाना है ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन, तो ट्राई करें Garlic Tea

Image credits: pexels

लहसुन के ढेरों फायदे

लहसुन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। खांसी-जुकाम को दूर करता है। दर्द में राहत पहुंचाता है और हार्ट का ख्याल रखता है। इसके साथ ही यह स्किन को जवां बनाने का काम करता है।

Image credits: pexels

स्किन को बना सकता है शीशे की तरह

लहसुन अपने चमत्कारी गुणों के लिए जाना जाता है। यह स्किन को चमकदार, साफ और दाग मुक्त रखता है। लेकिन सवाल है कि लहसुन का कैसे इस्तेमाल करें।

Image credits: Getty

सुबह लहसुन चबाने से बचते हैं लोग

लोग अपने सुबह की शुरुआत लहसुन चबाकर नहीं करना चाहते हैं। वो अपने दिन की शुरुआत दुर्गंध के साथ नहीं करना चाहते। ऐसे में लहसुन की चाय बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Getty

लहसुन की चाय नेचुरल मॉइस्चराइजर होता है

सुबह में अगर आप एक कप लहसुन की चाय पीते हैं तो यह आपको भीतर से प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की खुराक देता है। आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।

Image credits: pexels

लहसुन दूर करता है मुंहासा और फुंसी

लहसुन में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं और त्वचा कोशिकाओं में ब्लड और ऑक्सीजन प्रवाह को बढ़ाता है। 

Image credits: pexels

लहसुन में पोषक तत्व का भंडार

लहसुन पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है। इसमें में एंटी-वायरल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-सेप्टिक गुणों, फॉस्फोरस, जिंक, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन C और K और थायमिन पाया जाता है।

Image credits: pexels

ब्लड प्रेशर को करता है कम

लहसुन में एलिसिन होता है जो ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है लहसुन खाने की।

Image credits: Getty

कैसे बनाएं लहसुन की चाय

लहसुन की एक कली और आधा इंच दालचीनी को एक साथ कुचलें। फिर 2 कप पानी में इसे डालकर 5 मिनट तक उबालें। आंच बंद कर दें, एक मिनट के लिए ढक्कन बंद कर दें, फिर छान लें और पी लें।

Image credits: social media

दालचीनी के फायदे

दालचीनी चाय में सुगंध और मिठास लाता है। इसके साथ ही स्किन के साथ-साथ संपूर्ण स्वास्थ्य का ख्याल रखने में मदद करता है।

Image credits: Getty