लंबी हाइट वाली छोरियों के लिए परफेक्ट है तब्बू की 10 साड़ी-सूट
Hindi

लंबी हाइट वाली छोरियों के लिए परफेक्ट है तब्बू की 10 साड़ी-सूट

पिंक अनारकली सूट
Hindi

पिंक अनारकली सूट

पिंक प्रिटेंड अनारकली सूट में तंबू काफी प्यारी लग रही हैं। गले में हार और ईयरिंग्स के जरिए उन्होंने लुक को पूरा किया है। लंबी हाइट वाली लड़कियां उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: tabbu Instagram
व्हाइट अनारकली सूट
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

तंबू व्हाइट कलर के अनारकली सूट में काफी सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। खुले बालों में वो बिना मेकअप नजर आ रही हैं। इस तरह के सूट हर लड़की के वार्डरोब में रहने चाहिए।

Image credits: Getty
ब्लू चिकनकारी  अनारकली सूट
Hindi

ब्लू चिकनकारी अनारकली सूट

तबू लॉन्ग सूट या शॉट सूट की जगह अनारकली सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरह के सूट उनकी लंबाई को कंप्लीमेंट करती हैं। 

Image credits: tabbu Instagram
Hindi

व्हाइट गोल्डन वर्क सूट

तब्बू इस सूट में रॉयल लुक दे रही हैं।न्यूड मेकअप और आंखों में काजल लगाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए उनका यह सूट काफी अच्छा रहेगा।

Image credits: tabbu Instagram
Hindi

खादी सूट

तब्बू ने खादी सूट के साथ मल्टीकलर दुपट्टा को पेयर किया है। ऑफिस गोइंग गर्ल जिनकी हाइट लंबी है वो इस तरह के सूट में खुद को सजा सकती हैं।

Image credits: tabbu Instagram
Hindi

पिंक सूट

पिंक कलर के सूट में तब्बू प्यारी लग रही हैं। प्लेन सूट के साथ ऊपर जैकेटनुमा डिजाइन बनाया गया है।ऑफिस के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। 

Image credits: tabbu Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

ग्रीन साड़ी के साथ तब्बू ने ऑरेज ब्लाउज पेयर किया। बालों में गुलाब का गजरा और ईयरिंग्स के साथ उन्होंने साड़ी लुक को पूरा किया है। 

Image credits: tabbu Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

ब्लैक साड़ी में तब्बू काफी हसीन लग रही हैं। हालांकि हमेशा की तरह वो बेहद ही कम मेकअप में दिखाी दे रही हैं।

Image credits: tabbu Instagram
Hindi

राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन

तब्बू राउंड शेप ब्लाउड डिजाइन के साथ प्रिटेंड साड़ी को पेयर किया है। ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए यह ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छा रहेगा।

Image credits: tabbu Instagram

Nails Care Tips: लंबा और मजबूत रहेंगे नाखून, डाइट में लें ये 6 चीजें

G-20 Summit: 'बहन' से शादी करने वाले सउदी किंग की दौलत उड़ा देगी होश

ना बीज और ना जड़...8 ऐसे प्लांट जिसके पत्तियों से उगाएं New Plant

भयंकर ट्रेंड में Strips Saree, पहनकर आप भी लगेंगी एकदम बवाल