Hindi

Akshata Murty के 10 लेडी बॉस लुक, G20 Summit में पहनी ये फैशनेबल ड्रेस

Hindi

इंडियन स्कर्ट और शर्ट

अक्षता मूर्ति पति ऋषि सुनक के साथ जी-20 समिट के लिए भारत खास इंडियन स्कर्ट और शर्ट पहनकर आईं। फैशन डिजाइनर अक्षरा की स्कर्ट में खास इंडियन संस्कृति की खास झलक देखने को मिली। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रिप मिडी ड्रेस

ऑफिशियल मीट हो या फिर कैजुअल अपीरयरेंस, अक्षता मूर्ति का हमेशा फैशनसेंस कबीलेतारीफ होता है। उनकी ये स्ट्रिप मिडी ड्रेस जितनी सिंपल है उतनी ही एलिगेंट भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

बाग प्रिंट ड्रेस

इंडियन फैशन से अक्षता का खास लगाव है जो कि उनके ड्रेसअप में साफ नजर आता है। उनकी ये बाग प्रिंट वाली वाइट ड्रेस बहुत सुंदर है, जिसपर बेल्ट की डिटेलिंग दी गई है।  

Image credits: instagram
Hindi

चैक प्रिंट ड्रेस

अक्षता हमेशा ऐसे आउटफिट का चुनती हैं जो उन्हें कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल दें। अब उनकी ये लूज फिट चैक प्रिंट ड्रेस ही देख लीजिए। इसमें वेस्ट लाइन पर कमाल की फिटिंग ग्रिप दी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन ए लाइन ड्रेस

शर्ट के पैटर्न में बनी ये शिफॉन फैब्रिक की ए लाइन ड्रेस बहुत ही सुंदर है। इसपर बटन के साथ बेल्ट की डिटेलिंग दी गई है। वहीं फुल स्लीव्स भी इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटेंड शर्ट और डैनिम

अक्षता मूर्ति का ये इंडो वेस्टर्न लुक कमाल का है। इसमें उन्होंने क्लासी प्रिटेंड शर्ट को डैनिम स्कर्ट के साथ पेयर किया है। जो कि उनके बॉस लुक को कूल बना रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

क्लासी वाइट डायमंड ड्रेस

ये बॉडी हगिंग ड्रेस काफी रॉयल लुक दे रही है। अक्षता ने सिंपल वाइट स्कर्ट और टॉप की डिटेलिंग पर खूब काम कराया है। इसके साथ उन्हें कैप एंड हैंड बैग की एसेसरीज जोड़ी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एवरग्रीन समर वाइट ड्रेस

अक्षता मूर्ति की ये एवरग्रीन समर वाइट ड्रेस भी काफी चूजी है। ये सिंपल सी दिख रही ड्रेस कमाल के कंफर्टेबल फैब्रिक से बनाई गई है। जो कि पहनने में बहुत ही आरामदायक है। 

Image credits: instagram
Hindi

अंब्रेला ड्रेस

जॉर्जेस मिक्स फ्रैबिक से बनी इस अंब्रेला ड्रेस पर कमाल का प्रिंट है। इसकी स्लीव्स और आउटर लाइन बॉर्डर को मैच करते हुए बीच में खूब ज्यादा प्रिंट वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram

Kanchipuram saree के ये 7 कलर कंबीनेशन देख, जल उठेंगी सखियां

Teej Vrat में स्लिम दिखने के लिए पहनें शहनाज गिल की 8 बॉडी हगिंग साड़ी

लंबी हाइट वाली छोरियों के लिए परफेक्ट है तब्बू की 10 साड़ी-सूट

Nails Care Tips: लंबा और मजबूत रहेंगे नाखून, डाइट में लें ये 6 चीजें