Hindi

10 Indoor Plants जिसे फैलने में नहीं लगता वक्त, खूबसूरत हो जाता है घर

Hindi

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट कम रखरखाव वाला पौधा है। ये बहुत तेजी से बढ़ता है। कम रोशनी और अनियमित पानी में भी अच्छे से ग्रो करता है और घर के हवा को शुद्ध करना काम करता है।

Image credits: social media
Hindi

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

स्पाइडर प्लांट भी तेजी से बढ़ता है। एक पत्ती से कई पत्ती होने में वक्त नहीं लगाता है। कम रखरखाव वाला यह पौध घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है।

Image credits: Getty
Hindi

पोथोस (Pothos )

पोथोस कम रोशनी में भी पनप सकता है। इसे भी ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होता है। बहुत कम वक्त में इसके कई बेल निकल आते हैं जो घर को और खूबसूरत बना देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जेड प्लांट(ZZ plants)

ZZ पौधे कम रोशनी और उपेक्षा के प्रति सहनशीलता के लिए जाने जाते हैं। ये भी तेजी से बढ़ते हैं और कई हफ्तों तक बिना पानी के भी रह सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पीस लिली

पीस लिली इनडोर वातावरण के लिए उपयुक्त हैं।वे आकर्षक सफेद फूल पैदा करते हैं और उनकी देखभाल करना अपेक्षाकृत आसान होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्कलटन प्लांट (Succulents)

स्कलटन प्लांट भी तेजी से फैलते हैं। इन प्लांट को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसमें पानी काफी कम मात्रा में देना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

एलोविरा

एलोवेरा एक रसीला पौधा है जो कम रोशनी मिलने पर भी तेजी से बढ़ता है। इसका इस्तेमाल आप अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए भी कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एग्लाओनेमा (Aglaonema)

एग्लाओनेमा जिसे चीनी सदाबहार भी कहते हैं कम रखरखाव वाले होते हैं। यह कम रोशनी को भी सहन कर सकेत हैं। वे विभिन्न पत्तों के पैटर्न और रंगों में आते हैं। ये पौधा भी तेजी से फैलता है।

Image credits: pexels
Hindi

रबर प्लांट (Rubber Plant)

रबर के पौधे तेजी से बढ़ते हैं और काफी बड़े हो सकते हैं। कम रोशनी और कम पानी में भी यह कई दिनों तक रह सकते हैं। रबड़ प्लांट की पत्तियां काफी चमकीली होती है।

Image credits: Getty
Hindi

डेविल्स आइवी (Devil's Ivy)

पोथोस के समान, डेविल्स आइवी तेजी से बढ़ता है और विभिन्न प्रकाश स्थितियों के अनुकूल होता है।

Image Credits: pexels