Hindi

G-20 Summit: पीएम मोदी का कुर्ता-जैकेट लुक, बाइडेन के सूट पर पड़ा भारी

Hindi

G20 समिट का हुआ आगाज

9 सितंबर से जी-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। भारत मंडपम में दुनिया भर से जुटे महाशक्तियों का महामंथन जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी ने किया स्वागत

पीएम मोदी ने दुनिया भर के गणमान्य नेताओं का स्वागत किया। मंडपम में उन्होंने हाथ मिलाकर और गले लगाकर जी-20 समिट को शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी के लुक के कायल हुए लोग

पीएम नरेंद्र मोदी G-20 Summit में उसी लुक में पहुंचे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कुर्ता पजामा के साथ शानदार जैकेट को पेयर किया था।

Image credits: Getty
Hindi

व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ जैकेट

PM मोदी जी-20 समिट में व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ बंदगला जैकेट पहनकर शामिल हुए। जैकेट का टैक्सचर काफी सॉफ्ट लग रहा था। बंदगला होने की वजह से कुर्ता-पजामा के साथ यह काफी जंच रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

सूट-बूट में शामिल हुए जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डार्क सूट के साथ व्हाइट शर्ट में नजर आएं। लाइट ब्लू टाई के साथ वो 80 साल की उम्र में भी काफी स्मार्ट दिखाई दिए।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी का स्टाइल बाइडेन पर भारी

पीएम मोदी 8 सितंबर की रात में अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। पीएम आवास में यह मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेता शानदार लुक में दिखाई दिए।

Image credits: Twitter
Hindi

पिंक जैकेट विथ लाइट ब्लू कुर्ता पजामा

पीएम मोदी पिंक जैकेट के साथ कॉलर वाला कुर्ता पजामा पहन रखा था। वो काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं बाइडेन ब्लू सूट-बूट में दिखाई दिए।

Image credits: twitter
Hindi

दोनों नेताओं के कायल है दुनिया

80 साल के बाइडेन और 72 साल के पीएम मोदी के फिटनेस की दुनिया कायल है। इस उम्र में दोनों नेताओं के चेहरे की चमक किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती है।

Image credits: twitter

Sheikh Hasina पर गजब इंडियन साड़ियां, वॉडरोब देख फटी रह जाएंगी आंखें

Akshata Murty के 10 लेडी बॉस लुक, G20 Summit में पहनी ये भारतीय ड्रेस

Kanchipuram saree के ये 7 कलर कंबीनेशन देख, जल उठेंगी सखियां

Teej Vrat में स्लिम दिखने के लिए पहनें शहनाज गिल की 8 बॉडी हगिंग साड़ी