करिश्मा कपूर ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। 40 प्लस की ऑफिस गोइंग वूमन के लिएयह आउटफिट परफेक्ट है।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
लॉन्ग टॉप विथ स्कर्ट
करिश्मा कपूर ने फुल स्लीव्स लॉन्ग टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट को पेयर किया है। ऑफिस के लिए उनका यह लुक भी सही है।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
ब्लू प्लेन लॉन्ग ड्रेस के साथ प्रिटेंड जैकेट
स्काई कलर के प्लेन लॉन्ग ड्रेस के साथ अदाकारा ने लॉन्ग जैकेट पहन रखा है। ऑफिस की पार्टी के लिए इस लुक को महिलाएं रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
A-लाइन स्ट्रिप शर्ट -पैंट
करिश्मा कपूर A-लाइन स्ट्रिप शर्ट पैंट में बॉसी लुक दे रही हैं। ऑफिस गोइंग वूमन के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
टी-शर्ट जैकेट और ट्राउजर
ऑफिस में खुद को कंफर्टेबल रखना जरूरी है। ऐसे में करिश्मा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
ब्लैक पिंक ड्रेस
करिश्मा का यह आउटफिट लग रहा है ना खूबसूरत। ब्लैक और पिंक मिक्स इस ड्रेस को वार्डरोब में शामिल करें। किसी भी मौके पर इसे पहनकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
ग्रीन अनारकली सूट
ऑफिस में किसी ओकेजन पर अनारकली सूट पहनकर जा सकती हैं। यकीन मानिए कलिग आपकी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे जब करिश्मा के इस लुक को रिक्रिएट करेंगी तो।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
फुल नेक आउटफिट
करिश्मा कपूर ब्लैक व्हाइट मिक्स फुलनेक आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही हैं। ऑफिस में इस तरह का आउटफिट भी सोबर लुक देता है।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
ब्लू कुर्ता विथ पैंट
करिश्मा कपूर ब्लू प्रिटेंड कुर्ता के साथ पैंट को पेयर किया है। न्यूड मेकअप और खुले हेयर में वो काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं।
Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi
रेड लॉन्ग सूट
रेड लॉन्ग सूट में करिश्मा हसीन लग रही हैं। आप भी इस तरह के सूट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।