Other Lifestyle

7 नारी G20 में सबपर भारी! किसी ने पहनी साड़ी तो किसी ने चुना सलवार सूट

Image credits: Social media

कॉर्ड सेट

इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी इस दौरान बहुत सी डीसेंट लुक में दिखीं। उन्होंने शिखर सम्मेलन के लिए खासतौर पर पहले दिन ब्लेजर पैंट शर्ट और दूसरे दिन फुल वाइट कॉर्ड सेट चुना।

Image credits: Social media

सिल्क साड़ी

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा को भारतीय रंग में रंगा पाया गया। उन्होंने इस दौरान बेहद खूबसूरत हरे और लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी।

Image credits: Social media

सलवार सूट

IMF एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा पर भारतीय संस्कृति का रंग चढ़ा दिखा। इस खास समिट में उनको भारतीय सलवार सूट पहने देसी अंदाज में देखा गया। 

Image credits: Social media

लॉन्ग स्कर्ट और टॉप

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति जी20 समिट में फुल इंडियन ट्रेडिशनल डिजाइन की लॉन्ग स्कर्ट और फुल स्लीव्स टॉप में दिखीं। उन्होंने इसके साथ क्लच भी कैरी किया था।

Image credits: Social media

फॉर्मल लुक

स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो को जी20 शिखर सम्मेलन में वेस्टर्न अंदाज में देखा गया। उन्होंने ऑफिशियल मीट के लिए खासतौर पर पैंट-शर्ट और ब्लेजर का फॉर्मल लुक चुना। 

Image credits: Social media

बनारसी साड़ी

महिला गेस्ट का स्वागत करते वक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस दौरान बनारसी साड़ी में देखा गया। उन्होंने सिंपल वाइट एंड ब्लू कलर की साड़ी को इस खास दिन के लिए चुना।

Image credits: Social media

हैंडलूम कॉटन साड़ी

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को इस दौरान भारतीय संस्कृति की रंगा पाया गया। उन्होंने सबसे एलिगेंट हैंडलूम कॉटन साड़ी को चुना, जो कि अपने आप में रॉयल लगती है।

Image credits: Social media