साड़ी-सूट में Akshata Murthy का देसी अंदाज, मंदिर लुक सादगी से भरा
Other Lifestyle Sep 11 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
G-20 Summit में शामिल हुईं अक्षता
जी-20 शिखर सम्मेलन में अक्षता मूर्ति अपने पति ऋषि सुनक के साथ इंडिया पहुंची। इस दौरान उनका देसी लुक चर्चा का विषय रहा।
Image credits: Getty
Hindi
पिंक साड़ी में दिखी अक्षता
अक्षता मूर्ति पिंक साड़ी में इंडिया पहुंची। प्लेन ब्लाउज और जुड़े के साथ एक छोटी सी ईयरिंग्स पहन रखी थी। हाई हिल्स में वो पति सुनक के साथ कदमताल करती दिखीं।
Image credits: Getty
Hindi
सूट में मंदिर पहुंची अक्षता
जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन अक्षता मूर्ति पति ऋषि सुनक के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंची। इस दौरान वो सूट में दिखाई दीं।
Image credits: Our own
Hindi
ब्राउन सूट विथ रेड दुपट्टा
अक्षता ने ब्राउन कुर्ता के सात रेड सलवार पहन रखा था। इसे साथ उन्होंने रेड दुपट्टा पेयर किया था।
Image credits: Getty
Hindi
मंदिर में की पूजा अर्चना
अक्षता मंदिर में ऋषि सुनक के साथ पूजा अर्चना की। उनका देसी लुक देखकर हर कोई तारीफ कर रहा था।
Image credits: Getty
Hindi
पति के साथ दिए पोज
अक्षता मूर्ति पूरी तरह भारतीय अंदाज में दिखीं। खुले बालों और सलवार सूट में वो सिंपल-सोबर लुक दे रही थीं। पति के साथ उन्होंने खूब पोज दिए।
Image credits: Getty
Hindi
लॉन्ग स्कर्ट के साथ पिंक टीशर्ट
अक्षता मूर्ति अपनी दोनों बेटियों के साथ घूमती दिखीं। इस दौरान वो प्रिटेंड स्कर्ट के साथ पिंक प्लेन टी-शर्ट पहन रखा था।
Image credits: Getty
Hindi
रेड येलो ड्रेस
दिल्ली पहुंची अक्षता मूर्ति एक इवेंट में रेड ड्रेस में नजर आईं। जिसमें येलो स्ट्रिप डिजाइन बनाया गया था। अक्षता के हर लुक में भारतीय परिधान की झलक नजर आ रही थीं।