Hindi

साड़ी-सूट में Akshata Murthy का देसी अंदाज, मंदिर लुक सादगी से भरा

Hindi

G-20 Summit में शामिल हुईं अक्षता

जी-20 शिखर सम्मेलन में अक्षता मूर्ति अपने पति ऋषि सुनक के साथ इंडिया पहुंची। इस दौरान उनका देसी लुक चर्चा का विषय रहा।

Image credits: Getty
Hindi

पिंक साड़ी में दिखी अक्षता

अक्षता मूर्ति पिंक साड़ी में इंडिया पहुंची। प्लेन ब्लाउज और जुड़े के साथ एक छोटी सी ईयरिंग्स पहन रखी थी। हाई हिल्स में वो पति सुनक के साथ कदमताल करती दिखीं।

Image credits: Getty
Hindi

सूट में मंदिर पहुंची अक्षता

जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन अक्षता मूर्ति पति ऋषि सुनक के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंची। इस दौरान वो सूट में दिखाई दीं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्राउन सूट विथ रेड दुपट्टा

अक्षता ने ब्राउन कुर्ता के सात रेड सलवार पहन रखा था। इसे साथ उन्होंने रेड दुपट्टा पेयर किया था। 

Image credits: Getty
Hindi

मंदिर में की पूजा अर्चना

अक्षता मंदिर में ऋषि सुनक के साथ पूजा अर्चना की। उनका देसी लुक देखकर हर कोई तारीफ कर रहा था। 

Image credits: Getty
Hindi

पति के साथ दिए पोज

अक्षता मूर्ति पूरी तरह भारतीय अंदाज में दिखीं। खुले बालों और सलवार सूट में वो सिंपल-सोबर लुक दे रही थीं। पति के साथ उन्होंने खूब पोज दिए।

Image credits: Getty
Hindi

लॉन्ग स्कर्ट के साथ पिंक टीशर्ट

अक्षता मूर्ति अपनी दोनों बेटियों के साथ घूमती दिखीं। इस दौरान वो प्रिटेंड स्कर्ट के साथ पिंक प्लेन टी-शर्ट पहन रखा था। 

Image credits: Getty
Hindi

रेड येलो ड्रेस

दिल्ली पहुंची अक्षता मूर्ति एक इवेंट में रेड ड्रेस में नजर आईं। जिसमें येलो स्ट्रिप डिजाइन बनाया गया था। अक्षता के हर लुक में भारतीय परिधान की झलक नजर आ रही थीं।

Image credits: Instagram

सोना भी पड़ेगा फीका, अगर पहन लीं Hina Khan जैसी 8 पार्टी वियर साड़ियां

सब कहेंगे अप्सरा आली, गणेश चतुर्थी पर पहनें महाराष्ट्र की पैठनी साड़ी

हिना खान-मौनी रॉय जैसे 10 प्लाजो सूट पहनकर स्टाइल में लगाएं चार चांद

Akshardham Temple का गिनीज बुक में नाम, जानें क्या है खास?