Hindi

गणपति में अनुष्का की तरह पहन लिए 8 सूट, तो सब देखेंगे आंख फाड़कर

Hindi

बेहद स्टाइलिश है अनुष्का शर्मा के सूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के सूट डिजाइन बहुत एलिगेंट और स्टाइलिश होते हैं। जैसे इस तस्वीर में उन्होंने लहरिया चुन्नी के साथ पर्पल कलर का जरी वर्क किया हुआ कुर्ता कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गणेश चतुर्थी पर करें ऐसा मेकअप

गणेश चतुर्थी के मौके पर सिंपल, सोबर और एलिगेंट मेकअप के लिए इस तरीके का न्यूड मेकअप करें और इस पर बोल्ड आई मेकअप और लाल कलर की बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहने ग्रीन सिल्क सूट

गणेश चतुर्थी के मौके पर आप फुल स्लीव्स ग्रीन सिल्क का सूट भी कैरी कर सकती है, जिसे खूबसूरत ए लाइन डिजाइन में स्टिच किया हुआ है और उसके साथ अनुष्का ने प्लेन ग्रीन चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

बांधनी चुन्नी के साथ पहने प्लेन कुर्ता

गणेश चतुर्थी के मौके पर आप इस तरीके का प्लेन कुर्ता कैरी कर सकती हैं और उसके ऊपर बांधनी की चुन्नी पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कलर के सूट में लगेगी अप्सरा

लड़कियों पर गुलाबी रंग बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने प्लेन गुलाबी रंग का सूट हैवी बॉर्डर वाली गुलाबी चुन्नी के साथ पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल लुक देगा व्हाइट कुर्ता सूट

गणपति उत्सव के दौरान अगर आप रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का व्हाइट कलर का लॉन्ग कुर्ता प्लाजो पैंट और व्हाइट चुन्नी के साथ कैरी करें और कानों में चांद बालियां पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुष्का की तरह पहने इंडो वेस्टर्न सूट

यंग गर्ल्स अनुष्का शर्मा की तरह इस तरह का फ्रंट स्लिट कुर्ता पैंट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल कम मॉर्डन लुक देगा।

Image credits: Getty

G-20 Summit:कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी, जिसकी खूबसूरती ने जीता दिल

G20 Summit: सोने की गाड़ी-महल ऐसी है क्राउन प्रिंस सलमान की लाइफ

साड़ी-सूट में Akshata Murthy का देसी अंदाज, मंदिर लुक सादगी से भरा

सोना भी पड़ेगा फीका, अगर पहन लीं Hina Khan जैसी 8 पार्टी वियर साड़ियां