Other Lifestyle

Hindi Diwas 2023: टीचर्स के लिए परफेक्ट विद्या बालन की 10 कॉटन साड़ी

Image credits: Instagram

लिलेन का साड़ी

विद्या बालन की लिलेन की साड़ी यंग टीचर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। स्कूल में जब आप इस तरह की साड़ी पहनकर जाएंगी तो कलिग के साथ-साथ छात्र भी आपके लुक की तारीफ करेंगे।

Image credits: Instagram

कॉटन सिल्क की साड़ी

विद्या बालन ब्लैक लाइट ग्रे स्ट्रिप साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। यंग टीचर्स उनके इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। हिंदी दिवस पर कुछ इस तरह का आउटफिट चुनें।

Image credits: Vidya Balan Instagram

प्योर कॉटन साड़ी

विद्या की व्हाइट साड़ी जिसका बॉर्डर ब्लैक कलर से डिजाइन किया गया है काफी खूबसूरत है। प्योर कॉटन की ये साड़ी पहनने में ना सिर्फ आसान होता है बल्कि यह काफी कंफर्टेबल भी रहता है। 

Image credits: Vidya Balan Instagram

कॉटन साड़ी

विद्या बालन की यह साड़ी स्कूल टीचर के लिए काफी सही रहेगा। इस तरह की साड़ी को आप जितनी मर्जी उतनी देर पहन सकती हैं। यह पहनने में ना सिर्फ ईजी होता है, बल्कि यह सोबर लुक देता है।

Image credits: Vidya Balan Instagram

कॉटन सिल्क साड़ी

विद्या बालन की कॉटन सिल्क साड़ी को भी हिंदी दिवस के मौके पर टीचर्स रिक्रिएट कर सकती हैं। स्कूल इवेंट के लिए उनकी यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram

प्रिटेंड सिल्क साड़ी

मैरुन कलर के प्रिटेड साड़ी में विद्या बालन काफी सुंदर दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी भी स्कूल में कभी -कभार पहनकर जाया जा सकता है।

Image credits: Instagram

सिल्क साड़ी विथ ब्लैक ब्लाउज

विद्या बालन की यह साड़ी स्कूल के फंक्शन में यंग टीचर पहनकर जा सकती हैं। लुक को थोड़ा ट्विस्ट देने के लिए ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Vidya Balan Instagram

पिंक साड़ी विथ गोल्डन वर्क

विद्या बालन की यह साड़ी किसी भी महिला की खूबसूरती को निखार सकता है। इस तरह की साड़ी हर महिला के वार्डरोब में होना चाहिए।

Image credits: Instagram

ऑलीव ग्रीन सिल्क साड़ी

हिंदी दिवस के मौके पर टीचर्स ‘परिणिता’ के इस लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज का साड़ी के साथ तड़का लगा सकती हैं। 

Image credits: Social Media