विद्या बालन की लिलेन की साड़ी यंग टीचर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। स्कूल में जब आप इस तरह की साड़ी पहनकर जाएंगी तो कलिग के साथ-साथ छात्र भी आपके लुक की तारीफ करेंगे।
विद्या बालन ब्लैक लाइट ग्रे स्ट्रिप साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। यंग टीचर्स उनके इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। हिंदी दिवस पर कुछ इस तरह का आउटफिट चुनें।
विद्या की व्हाइट साड़ी जिसका बॉर्डर ब्लैक कलर से डिजाइन किया गया है काफी खूबसूरत है। प्योर कॉटन की ये साड़ी पहनने में ना सिर्फ आसान होता है बल्कि यह काफी कंफर्टेबल भी रहता है।
विद्या बालन की यह साड़ी स्कूल टीचर के लिए काफी सही रहेगा। इस तरह की साड़ी को आप जितनी मर्जी उतनी देर पहन सकती हैं। यह पहनने में ना सिर्फ ईजी होता है, बल्कि यह सोबर लुक देता है।
विद्या बालन की कॉटन सिल्क साड़ी को भी हिंदी दिवस के मौके पर टीचर्स रिक्रिएट कर सकती हैं। स्कूल इवेंट के लिए उनकी यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।
मैरुन कलर के प्रिटेड साड़ी में विद्या बालन काफी सुंदर दिख रही हैं। इस तरह की साड़ी भी स्कूल में कभी -कभार पहनकर जाया जा सकता है।
विद्या बालन की यह साड़ी स्कूल के फंक्शन में यंग टीचर पहनकर जा सकती हैं। लुक को थोड़ा ट्विस्ट देने के लिए ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं।
विद्या बालन की यह साड़ी किसी भी महिला की खूबसूरती को निखार सकता है। इस तरह की साड़ी हर महिला के वार्डरोब में होना चाहिए।
हिंदी दिवस के मौके पर टीचर्स ‘परिणिता’ के इस लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज का साड़ी के साथ तड़का लगा सकती हैं।