Hindi

Nita Ambani की छोटी बहन करती हैं ये काम, SRK के बच्चों से खास कनेक्शन

Hindi

नीता अंबानी की छोटी बहन

क्या आप सभी नीता अंबानी की बहन के बारे में जानते हैं? नीता अंबानी की छोटी बहन ममता दलाल को बहुत कम लोग जानते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

क्या करती हैं ममता दलाल

संपन्न गुजराती परिवार में जन्मी ममता नीता अंबानी से चार साल छोटी हैं। ममता पेशे से एक टीचर हैं, वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में मैनेजमेंट टीम की सदस्य हैं।

Image credits: Social media
Hindi

स्टारकिड्स को पढ़ाया

एक बार एक इंटरव्यू में ममता दलाल ने खुलासा किया था कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान के बच्चों को पढ़ाया है। वह मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीता अंबानी चलाती हैं स्कूल

धीरूभाई अंबानी की नीता अंबानी संस्थापक हैं। इस स्कूल में बहुत सारे स्टार किड्स ने पढ़ाई की है जैसे खुशी कपूर, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम, सुहाना खान और अन्य।

Image credits: Social media
Hindi

लाइमलाइट से दूरी

ममता सुर्खियों से दूर रहना पसंद करती हैं। उन्हें अपनी बहन नीता अंबानी के साथ भी कम ही देखा जाता है, जो हालांकि वो बहुत मशहूर हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ममता दलाल के शौक

ममता दलाल का कहना है कि वह पढ़ाने के अलावा वर्कशॉप और फिजिकल एक्टिविटीज भी करती है। लाइमलाइट से दूर उन्हें सिर्फ पढ़ाने का शौक है।

Image credits: Social media

2K में रीक्रिएट करें Dia Mirza की ये 8 फैंसी साड़ी Look, जानें कैसे

6 टिप्स में पहचाने असली और नकली कांजीवरम साड़ी

Teej पर पहनें श्लोका मेहता की तरह 10 साड़ी-लहंगा, लट्टू हो जाएंगे पति

पेट छुपाने के लिए पहनती हैं Tummy Tucker, तो जान लें 7 गंभीर नुकसान