Hindi

2K में रीक्रिएट करें Dia Mirza की ये 8 फैंसी साड़ी Look, जानें कैसे

Hindi

जॉर्जेट साड़ी लुक

गणेश चतुर्थी के लिए ये सबसे बेस्ट साड़ी रहेगी। यलो कलर की साड़ी पूजा के दौरान पहनना लोग ज्यादा अच्छा मानते हैं। दिया की तरह आप भी प्रिंटेड साड़ी के साथ सिंगल रंग का ब्लाउज चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल बनारसी साड़ी

बालों का जुड़ा बनाकर आप भी ऐसी पर्पल बनारसी साड़ी दीया की तरह पहन सकती हैं। आपको बनारसी साड़ियां 500 से 2000 रुपए तक में मिल जाएंगी। हूबबू इसी स्टाइल में आप साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिक्स कांजीवरम साड़ी

आप दीया मिर्जा की तरह पिंक या रेड बॉर्डर वाली ऐसी फैब्रिक मिक्स कांजीवरम साड़ी भी ले सकती हैं। ऐसा डिजाइन और ओवरऑल लुक काफी अच्छा लगता है। आप भी ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी

डबल शेड साड़ी के कलर आप अपनी पसंद से चुन सकती हैं। ऐसे इस तरह की साड़ियां लोग बुटिक में भी बनवाते हैं। आप अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए ऐसा लुक जरूर रीक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी साड़ी

आजकल ऑफ वाइट शेड में या आइवरी कलर की रेंज में काफी साड़ियां मार्केट में मिल जाती हैं। जिनकी रेंज 800 रुपए से शुरू होकर 5 हजार तक होती है। आप अपने बजट के मुताबिक इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पैठनी साड़ी

दीया मिर्जा की तरह इस लुक को पाने के लिए आप पैठनी साड़ी चुन सकती हैं ये टाइप बनारसी साड़ी जैसी लगती हैं। इसे आप आसानी से अंदर 2 हजार में ऑनलाइन व ऑफलाइन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क बॉर्डर साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी आसानी से मारकेट में मिल जाती हैं। आप ऐसी प्लेन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी ले सकती हैं या प्लेन साड़ी लेकर उसमें बॉर्डर लगवा सकती हैं। ये  लुक काफी डीसेंट लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

आजकल मारकेट में लहरिया साड़ी का काफी ट्रेंड है। आप भी आसानी से इसे 300 से लेकर 1500 की रेंज में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। ये गर्ल्स लुक पर खूब सूट करती है और स्टाइलिश लुक देती है।

Image credits: instagram

6 टिप्स में पहचाने असली और नकली कांजीवरम साड़ी

Teej पर पहनें श्लोका मेहता की तरह 10 साड़ी-लहंगा, लट्टू हो जाएंगे पति

पेट छुपाने के लिए पहनती हैं Tummy Tucker, तो जान लें 7 गंभीर नुकसान

डैंड्रफ- टूटते बालों की होगी छुट्टी, जब फॉलो करेंगे Winter ये 10 टिप्स