Hindi

Short Hair कटवाएं या नहीं? यहां जानें कैसें करें ये फैसला

Hindi

छोटे बाल किस पर होंगे सूट?

छोटे बालों का आजकल बड़ा क्रेज है और क्या आप भी बाल कटवाने का सोच रहे हैं। अगर हां तो पहले यहां जान लें कि छोटे बाल किन लोगों पर सूट करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फेस का आकार

चेहरे का आकार सही हेयरस्टाइल तय करता है। चेहरा अंडाकार है तो सभी स्टाइल सूट करेंगी। चेहरा गोल, हार्ट शेप या आयताकार है तो अधिक सावधान रहना होगा।

Image credits: social media
Hindi

हेयर टैक्सचर

आपको बालों का टैक्सचर कैसा है। यानि क्या वो कर्ली है पतले हैं या मोटे हैं... यह सब चीजों को ध्यान में रखकर ही शॉर्ट हेयर चुनें।

Image credits: social media
Hindi

हेयर कलर

बालों का रंग भी मायने रखता है। रंग यह निर्धारित करता है कि आपके बाल चेहरे को कैसा फ्रेम देते हैं। यह आपके बालों को घना या पतला दिखा सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

Image credits: social media
Hindi

मेंटेनेंस

छोटे बालों को आकर्षण बनाए रखने के लिए नियमित ट्रिमिंग की आवश्यकता होती है। आपको इसे महीने में कम से कम एक बार ट्रिम करना होगा। साथ ही उन्हें स्टाइल भी करना होगा।

Image credits: social media
Hindi

पर्सनैलिटी

ऐसा ऑर्ट हेयरस्टाइल चुनें जो आपके व्यक्तित्व के साथ अच्छा लगे। आप उस लुक को अच्छी तरह से निभा सकती हैं जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा था।

Image credits: social media
Hindi

जॉन फ्रीडा नियम

2.25 इंच का नियम सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जॉन फ्रीडा द्वारा बनाया गया था। यह आपके जबड़े के कोण को मापता है ताकि यह जांचा जा सके कि लंबे या छोटे बाल आप पर सूट करेंगे या नहीं।

Image credits: social media

Nita Ambani की छोटी बहन करती हैं ये काम, SRK के बच्चों से खास कनेक्शन

2K में रीक्रिएट करें Dia Mirza की ये 8 फैंसी साड़ी Look, जानें कैसे

6 टिप्स में पहचाने असली और नकली कांजीवरम साड़ी

Teej पर पहनें श्लोका मेहता की तरह 10 साड़ी-लहंगा, लट्टू हो जाएंगे पति