अगर आप प्लेन कॉटन की साड़ी पहन रही हैं, तो उसपर आप शर्ट स्टाइल ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपकी सिंपल सी साड़ी को बहुत ही अलग और स्टाइलिश लुक दे सकता है।
अगर आप कॉटन की साड़ी पर प्लेन शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहन रही है, तो उसमें थोड़ा सा ट्रेडिंग लुक देने के लिए कॉलर के पास दो छोटे-छोटे फ्लावर्स बनवा सकती हैं।
किसी भी प्रिंटेड कॉटन की साड़ी पर इस तरीके का सिल्क या कॉटन फैब्रिक का हाफ कॉलर फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज भी बहुत स्टनिंग लगेगा।
अगर आप शर्ट स्टाइल ब्लाउज में कुछ अट्रैक्टिव पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की कॉलर बनवाकर इसमें बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं।
अगर आप बनारसी साड़ी पहन रही हैं, तो उसपर सिंपल ब्लाउज की जगह इस तरह का बनारसी पैटर्न का कॉलर वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं।
आप अपनी साड़ी से मैच करता हुआ एक इस तरीके का जैकेट भी बनवा सकती हैं। जिसे आप कंट्रास्ट इनर के साथ पहनकर एकदम बॉसी लुक पाएं।
कॉटन या कोसा की प्लेन साड़ी पर इस तरह का जिग-जैग स्ट्राइप वाला कॉलर ब्लाउज बहुत ग्लैमरस लुक आपको दे सकता है। इसे आप ऑफिस या स्कूल में कैरी कर सकती हैं।