साड़ी के साथ पहन लिए ये 8 शर्ट स्टाइल ब्लाउज तो लगेगी एकदम Bossy
Other Lifestyle Sep 13 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
प्लेन साड़ी पर कैरी करें शर्ट स्टाइल ब्लाउज
अगर आप प्लेन कॉटन की साड़ी पहन रही हैं, तो उसपर आप शर्ट स्टाइल ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपकी सिंपल सी साड़ी को बहुत ही अलग और स्टाइलिश लुक दे सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर पर बनवाएं फ्लावर डिजाइन
अगर आप कॉटन की साड़ी पर प्लेन शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहन रही है, तो उसमें थोड़ा सा ट्रेडिंग लुक देने के लिए कॉलर के पास दो छोटे-छोटे फ्लावर्स बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ कॉलर पफ स्लीव्स ब्लाउज
किसी भी प्रिंटेड कॉटन की साड़ी पर इस तरीके का सिल्क या कॉटन फैब्रिक का हाफ कॉलर फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज भी बहुत स्टनिंग लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल स्लीव शर्ट स्टाइल ब्लाउज
अगर आप शर्ट स्टाइल ब्लाउज में कुछ अट्रैक्टिव पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की कॉलर बनवाकर इसमें बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी प्रिंट शर्ट स्टाइल ब्लाउज
अगर आप बनारसी साड़ी पहन रही हैं, तो उसपर सिंपल ब्लाउज की जगह इस तरह का बनारसी पैटर्न का कॉलर वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जैकेट स्टाइल ब्लाउज करें ट्राई
आप अपनी साड़ी से मैच करता हुआ एक इस तरीके का जैकेट भी बनवा सकती हैं। जिसे आप कंट्रास्ट इनर के साथ पहनकर एकदम बॉसी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्राइप शर्ट स्टाइल ब्लाउज
कॉटन या कोसा की प्लेन साड़ी पर इस तरह का जिग-जैग स्ट्राइप वाला कॉलर ब्लाउज बहुत ग्लैमरस लुक आपको दे सकता है। इसे आप ऑफिस या स्कूल में कैरी कर सकती हैं।