Hindi

साड़ी के साथ पहन लिए ये 8 शर्ट स्टाइल ब्लाउज तो लगेगी एकदम Bossy

Hindi

प्लेन साड़ी पर कैरी करें शर्ट स्टाइल ब्लाउज

अगर आप प्लेन कॉटन की साड़ी पहन रही हैं, तो उसपर आप शर्ट स्टाइल ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपकी सिंपल सी साड़ी को बहुत ही अलग और स्टाइलिश लुक दे सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर पर बनवाएं फ्लावर डिजाइन

अगर आप कॉटन की साड़ी पर प्लेन शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहन रही है, तो उसमें थोड़ा सा ट्रेडिंग लुक देने के लिए कॉलर के पास दो छोटे-छोटे फ्लावर्स बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ कॉलर पफ स्लीव्स ब्लाउज

किसी भी प्रिंटेड कॉटन की साड़ी पर इस तरीके का सिल्क या कॉटन फैब्रिक का हाफ कॉलर फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज भी बहुत स्टनिंग लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल स्लीव शर्ट स्टाइल ब्लाउज

अगर आप शर्ट स्टाइल ब्लाउज में कुछ अट्रैक्टिव पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की कॉलर बनवाकर इसमें बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी प्रिंट शर्ट स्टाइल ब्लाउज

अगर आप बनारसी साड़ी पहन रही हैं, तो उसपर सिंपल ब्लाउज की जगह इस तरह का बनारसी पैटर्न का कॉलर वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जैकेट स्टाइल ब्लाउज करें ट्राई

आप अपनी साड़ी से मैच करता हुआ एक इस तरीके का जैकेट भी बनवा सकती हैं। जिसे आप कंट्रास्ट इनर के साथ पहनकर एकदम बॉसी लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्राइप शर्ट स्टाइल ब्लाउज

कॉटन या कोसा की प्लेन साड़ी पर इस तरह का जिग-जैग स्ट्राइप वाला कॉलर ब्लाउज बहुत ग्लैमरस लुक आपको दे सकता है। इसे आप ऑफिस या स्कूल में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

PM ने अक्षता मूर्ति को दिया शाही बनारसी स्टोल, जानें कीमत और खासियत

Short Hair कटवाएं या नहीं? जानें किन लड़कियों पर होते हैं सूट

Nita Ambani की छोटी बहन करती हैं ये काम, SRK के बच्चों से खास कनेक्शन

2K में रीक्रिएट करें Dia Mirza की ये 8 फैंसी साड़ी Look, जानें कैसे