Hindi

TV की अक्षरा जैसे पहन लिए 10 सूट, तो BF भूलकर भी नहीं देखेगा कहीं और

Hindi

बेहद प्यारे हैं अक्षरा के सूट डिजाइन

टीवी एक्ट्रेस अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौर के सूट डिजाइन काफी ट्रेडिंग और खूबसूरत होते हैं, जिनसे आप आइडिया लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट या फिर किसी फंक्शन में भी जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड अनारकली करें ट्राई

प्रणाली राठौर के इस सूट लुक से भी आप आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह ब्लू और पिंक शेडेड अनारकली कुर्ता पहनी नजर आ रही है और टीवी की एक और बहू अनुपमा के साथ डांस कर रही हैं।

Credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न कुर्ता करें ट्राई

टीवी की बहू अक्षरा के इस लुक से भी आप आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह शिमर वाला स्लीवलेस इंडो वेस्टर्न कुर्ता पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट चिकनकारी कुर्ता अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें

आजकल यंग गर्ल्स पर इस तरह का जॉर्जेट पर व्हाइट चिकनकारी वर्क किया कुर्ता बहुत खूबसूरत लगता है। इसके साथ जंक ज्वैलरी कैरी कर आप और खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल से पटियाला सूट पर पहने जैकेट

प्रणाली राठौर की तरह आप ऐसा लाइट पिंक कलर का पटियाला सूट कैरी कर सकती है और उसके साथ सफेद बूटियों वाली स्लीवलैस जैकेट पहनकर एकदम धांसू लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कलर का अनारकली पहनें

किसी भी पूजा पाठ या छोटे-मोटे फंक्शन में आप इस तरीके का येलो कलर का अनारकली सूट पहन सकती हैं, जिसमें पर्पल और सिल्वर लहरिया पैटर्न का बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड स्लीवलैस कुर्ती कर ट्राई

किसी भी डे फंक्शन में या कॉलेज गैदरिंग में आप इस तरीके का नायरा कट स्लीवलेस कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ पैंट या फिर ब्लू जींस भी आप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन कुर्ते पर पहने फुलकारी दुपट्टा

अगर आपके पास प्लेन व्हाइट कलर का चिकन या किसी और फैब्रिक का कुर्ता है, तो आप उस पर फुलकारी का मल्टी कलर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शरारा कुर्ता पहनकर लगेंगी बवाल

रेड बेस में इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट शरारा कुर्ता भी आप कैरी कर सकती हैं। आपको इस लुक में देखकर तो आपका BF पर आप पर लट्टू हो जाएगा।

Image credits: Instagram

Raashii Khanna की 10 ब्लाउज डिजाइन, Teej पर जब पहनेंगी जल जाएगी पड़ोसन

IIT की प्रोफेसर दिव्या द्विवेदी खूबसूरती में हीरोइन को देती हैं टक्कर

साड़ी के साथ पहन लिए ये 8 शर्ट स्टाइल ब्लाउज तो लगेगी एकदम Bossy

PM ने अक्षता मूर्ति को दिया शाही बनारसी स्टोल, जानें कीमत और खासियत