56 साल की स्टाइलिश रोज कौर यूनिक साड़ी बांधकर छाई हुई हैं। धोती के अंदाज में उन्होंने व्हाइट साड़ी को बांध रखा है। मोटे फ्रेम वाला चश्मा और शूज उनके लुक को और यूनिक बना रहा है।
Image credits: roz_creativestylist Instagram
Hindi
प्लेट्स और पल्ला की विपरित दिशा
रोज कौर इस गोल्डन साड़ी को पारंपरिक तरीके से बिल्कुल उल्टा पहना है। उनकी साड़ी की प्लेट्स से उल्टा पल्ला है। इसके साथ उन्होंने कोट को पेयर करके यूनिक लुक दिया है।
Image credits: roz_creativestylist Instagram
Hindi
सीधा पल्ला विथ जैकेट
रोज कौर ने ग्रामीण परिेवेश में पहने जाने वाली साड़ी लुक को जैकेट के साथ पेयर करके यूनिक टच दिया है। व्हाइट फ्रेम वाले चश्मे के साथ तो अलग लेबल का लुक दे रही हैं।
Image credits: roz_creativestylist Instagram
Hindi
डेनिम साड़ी विथ पैंट
शिल्पा शेट्टी भी यूनिक साड़ी लुक के लिए जानी जाती है। अदाकारा ने डेनिम साड़ी को पैंट के साथ पेयर किया है। उसे ऐसा बांधा है कि पैंट का पॉकेट नजर आएं।
Image credits: shilpa shetty Instagram
Hindi
विदाउट प्लेट्स साड़ी
शिल्पा ने रेड कलर की साड़ी को फ्यूजन लुक दिया है। उन्होंने प्लेट्स की जगह साड़ी को सिर्फ ऊपर की तरफ बांध रखा है। पल्ला भी बड़ी बेतरतीब से लिया है और बेल्ट से साड़ी को बांधा गया है।
Image credits: shilpa shetty Instagram
Hindi
सीधा पल्ला साड़ी
शिल्पा शेट्टी का यह साड़ी लुक है ना यूनिक। बॉटम को जहां उन्होंने कट लगाकर लेग को फ्लॉन्ट किया है। वहीं ऊपर सीधा पल्ला लिया है।
Image credits: shilpa shetty Instagram
Hindi
जैकेट ब्लाउज
शिल्पा शेट्टी ने साड़ी को ट्रेडिशनल के साथ फ्यूजन लुक दिया है। सीधा पल्ला को उल्टे साइड में ना बांधकर सीधा रखा है और ब्लाउज को जैकेट लुक दिया है।