ठंडे नजारों संग लें ऊंचाई का मजा? Maharashtra में घूमें 7 हिल स्टेशन
Other Lifestyle Feb 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पंचगनी
पश्चिमी घाट में पांच पहाड़ियों के बीच स्थित, पंचगनी अपनी हरी-भरी घाटियों, स्ट्रॉबेरी के खेतों और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।
Image credits: social media
Hindi
माथेरान
माथेरान अपने शांत वातावरण और पुराने आकर्षण से टूरिष्ट को आकर्षित करता है। कोई भी व्यक्ति इत्मीनान से सैर, घुड़सवारी, पैनोरमा पॉइंट और इको पॉइंट का आनंद ले सकता है।
Image credits: social media
Hindi
महाबलेश्वर
अपनी हरी-भरी हरियाली, मनमोहक दृश्यों और स्ट्रॉबेरी के खेतों के लिए जाना जाने वाला महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है।
Image credits: social media
Hindi
भंडारदरा
सह्याद्रि पर्वतमाला में बसा, भंडारदरा एक शांत हिल स्टेशन है जो शांत झीलों, कल-कल करते झरनों और हरी-भरी हरियाली से भरपूर है।
Image credits: social media
Hindi
लोनावाला
सह्याद्रि माउंटेन सीरीज में बेस्ड लोनावाला और खंडाला के शानदार सीन हैं। धुंध भरी घाटियां और झरने इस लोकेशन को बेहद सुंदर बनाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मालशेज घाट
मालशेज घाट में ढेर सारे झरने, पहाड़ के सीन और झीलें हैं। जो बार-बार इस जगह की यात्रा कराने के लिए मजबूर करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इगतपुरी
पश्चिमी घाट में स्थित, इगतपुरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां राजसी पहाड़, भातसा नदी घाटी, कलसुबाई चोटी और त्रिंगलवाड़ी किला जैसी जगहों की यात्रा की जा सकती है।