Hindi

छोटे ब्रेस्ट दिखेंगे बड़े! लहंगा-साड़ी पर वियर करें 7 Blouse Designs

Hindi

डीप V नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में आप डीप V नेक लाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। छोटे ब्रेस्ट पर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन अच्छे लगते हैं। इसे लेस के साथ भी तैयार करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन

हाई नेक कॉलर ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। छोटे ब्रेस्ट पर इस तरह के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका ब्रेस्ट साइज अजीब नहीं लगेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

अगर आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन बनवाती हैं तो ये आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा। इसके साथ आप कट स्लीव्स या चाहें तो फुल स्लीव्स के साथ भी इसे तैयार करा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज को आप फुल स्लीव में डीप हार्ट नेकलाइन डिजाइन में भी बनवा सकती हैं। इससे साड़ी लुक और अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में भी 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वेयर शेप में डिजाइन

अगर आप डीप यू पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह का स्क्वेयर शेप में डिजाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे आपका ब्रेस्ट शेप फ्लॉन्ट होगा और सुंदर दिखेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

रफल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

रफल स्लीव्स ब्लाउज भी छोटे ब्रेस्ट के लिए वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के लिए आप डीप वी नेकलाइन या यू नेकलाइन के साथ इसे तैयार कर सकती हैं। रफल डिजाइन से ब्लाउज हैवी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव बंदगला ब्लाउज डिजाइन

आप अगर प्लेन साड़ी के साथ अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो फुल स्लीव बंदगला ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा। मार्केट से आप इसे रेडिमेड खरीदेंगी तो भी यह ब्लाउज अच्छा लगेगा।

Image credits: Instagram

देखो चांद आया चांद नजर आया... ईद के चांद का हो दीदार, तो भेजें मुबारक

शैलपुत्री माता का मिलेगा असीम आशीर्वाद, पहनें पीले रंग की साड़ियां-सूट

नवरात्रि पर मां दुर्गा के 8 मंदिर के दर्शन करने से दूर होंगे सारे कष्ट

Cheti chand पर लगेंगी सिंधी कुड़ी, जब पहनेंगी कियारा से 10 लहंगे