ब्लाउज में आप डीप V नेक लाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। छोटे ब्रेस्ट पर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन अच्छे लगते हैं। इसे लेस के साथ भी तैयार करा सकती हैं।
हाई नेक कॉलर ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। छोटे ब्रेस्ट पर इस तरह के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका ब्रेस्ट साइज अजीब नहीं लगेगा।
अगर आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन बनवाती हैं तो ये आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा। इसके साथ आप कट स्लीव्स या चाहें तो फुल स्लीव्स के साथ भी इसे तैयार करा सकती हैं।
ब्लाउज को आप फुल स्लीव में डीप हार्ट नेकलाइन डिजाइन में भी बनवा सकती हैं। इससे साड़ी लुक और अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में भी 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।
अगर आप डीप यू पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह का स्क्वेयर शेप में डिजाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे आपका ब्रेस्ट शेप फ्लॉन्ट होगा और सुंदर दिखेगा।
रफल स्लीव्स ब्लाउज भी छोटे ब्रेस्ट के लिए वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के लिए आप डीप वी नेकलाइन या यू नेकलाइन के साथ इसे तैयार कर सकती हैं। रफल डिजाइन से ब्लाउज हैवी लगेगा।
आप अगर प्लेन साड़ी के साथ अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो फुल स्लीव बंदगला ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा। मार्केट से आप इसे रेडिमेड खरीदेंगी तो भी यह ब्लाउज अच्छा लगेगा।