शैलपुत्री माता का मिलेगा असीम आशीर्वाद, पहनें पीले रंग की साड़ियां-सूट
Other Lifestyle Apr 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
A-लाइन स्ट्रैट सूट
दीपिका पादुकोण का ये A-लाइन स्ट्रैट सूट शानदार लग रहा है। इसपर क्लासी सीक्विन वर्क है जो कि इसकी शोभा बढ़ रहा है। साथ में चूड़ीदार पजामी सुंदर लग रही है।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन सिल्क येलो साड़ी
एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की प्लेन सिल्क येलो साड़ी चुनें। इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं, जो कि इसकी सुंदरता बढ़ा देगा।
Image credits: social media
Hindi
ब्रॉड बॉर्डर वर्क साड़ी
रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की ब्रॉड बॉर्डर वर्क साड़ी पहनें। ये आपको लीक से हटकर लुक देगी। साथ ही बॉर्डर पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: social media
Hindi
अनारकली सलवार सूट
क्रिंज पैटर्न वाले अनारकली स्टाइल सलवार सूट आपकी हाइट को लंबा दिखाते हैं। लड़कियों से लेकर महिलाओं तक पर ऐसे सूट स्टाइलिश लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड सिफॉन साड़ी
लाइट वेट कपड़े की शौकीन हैं तो ऐसी सिफॉन साड़ी ले सकती हैं। इसपर बना ये प्रिंटेड वर्क एकदम समर फ्रेंडली है। जो कि कूल वाइब देता है।
Image credits: instagram
Hindi
कोट्स प्रिंट कॉटन साड़ी
येलो शेड में ऐसी कोट्स प्रिंट कॉटन साड़ी ट्राई करके देखें। लेकिन ध्यान रखें कि इसको मैचिंग ब्लाउज के साथ बनवाएं और ओपन पल्ला के साथ पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड पैटर्न पैंट सूट
बंदगला स्टाइल सूट आपको रॉयल लुक देते हैं। इसके पैंट .या लैगिंग के साथ पहनकर आप सोबर लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्रिल स्टाइल जॉर्जेट साड़ी
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप फ्रिल स्टाइल वाली जॉर्जेट साड़ी को ऑप्शन में रख सकती हैं। सुरभि ने इसे सीक्विन वर्क ब्लाउज और बेल्ट के साथ पेयर किया है।