दीपिका पादुकोण का ये A-लाइन स्ट्रैट सूट शानदार लग रहा है। इसपर क्लासी सीक्विन वर्क है जो कि इसकी शोभा बढ़ रहा है। साथ में चूड़ीदार पजामी सुंदर लग रही है।
एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की प्लेन सिल्क येलो साड़ी चुनें। इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं, जो कि इसकी सुंदरता बढ़ा देगा।
रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की ब्रॉड बॉर्डर वर्क साड़ी पहनें। ये आपको लीक से हटकर लुक देगी। साथ ही बॉर्डर पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं।
क्रिंज पैटर्न वाले अनारकली स्टाइल सलवार सूट आपकी हाइट को लंबा दिखाते हैं। लड़कियों से लेकर महिलाओं तक पर ऐसे सूट स्टाइलिश लगते हैं।
लाइट वेट कपड़े की शौकीन हैं तो ऐसी सिफॉन साड़ी ले सकती हैं। इसपर बना ये प्रिंटेड वर्क एकदम समर फ्रेंडली है। जो कि कूल वाइब देता है।
येलो शेड में ऐसी कोट्स प्रिंट कॉटन साड़ी ट्राई करके देखें। लेकिन ध्यान रखें कि इसको मैचिंग ब्लाउज के साथ बनवाएं और ओपन पल्ला के साथ पहनें।
बंदगला स्टाइल सूट आपको रॉयल लुक देते हैं। इसके पैंट .या लैगिंग के साथ पहनकर आप सोबर लुक पा सकती हैं।
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप फ्रिल स्टाइल वाली जॉर्जेट साड़ी को ऑप्शन में रख सकती हैं। सुरभि ने इसे सीक्विन वर्क ब्लाउज और बेल्ट के साथ पेयर किया है।